शेखपुरा: इंडिया गठबंधन के जमुई से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता की निगरानी कर रहे उड़न दस्ता टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में उड़न दस्ता टीम के दण्डाधिकारी और वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. समर्थकों ने उड़नदस्ता टीम का वीडियो कैमरा भी छीन लिया.
एसपी ने कही कार्रवाई की बातः घटना के दौरान जमुई से प्रत्याशी अर्चना रविदास और शेखपुरा से राजद विधायक विजय सम्राट भी शामिल थे. इसको लेकर महुली थाने में विधायक विजय सम्राट और जमुई से प्रत्याशी अर्चना रविदास, मुखिया प्रतिनिधि सरफराज खान सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है. इस मामले में एसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
"आचार संहिता का उल्लंघन करने और FST टीम पर हमला करने वाले लोगों को चिह्नत कर उस पर कार्रवाई की जाएगी. कानून हाथ में लेने वाले को किसी भी हालत में नहीं बक्शा जाएगा. पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है." -बलिराम कुमार चौधरी, एसपी, शेखपुरा
मजिस्ट्रेट व कैमरा मेन से मारपीटः आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना पर फ्लाइंग रिस्पांस टीम अरियरी प्रखंड के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलचोढ़ गांव पहुंची थी. इसी दौरान यह घटना घटित हुई. मजिस्ट्रेट देवराज वत्स व कैमरामैन धीरज कुमार के साथ मारपीट की गई. इस बाबत महुली थानाध्यक्ष जल भारत राय ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा शिकायत के आलोक में एक प्राथमिकि स्थानीय थाने में दर्ज की गई है.
14 वाहनों से ज्यादा का काफिलाः इस मामले में जानकारी देते हुए मजिस्ट्रेट देवराज वत्स ने बताया कि सूचना मिली कि बिना इजाजत के 14 वाहनों से ज्यादा के काफिले के साथ जमुई से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास व उनके समर्थक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसके बाद वे अपनी टीम के साथ फुलचोढ़ गांव पहुंचे और वीडियोग्राफी शुरू की. इसके बाद समर्थक उग्र हो गए और धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ेंः जमुई के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024