खैरथल. जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के बोलनी गांव में शुक्रवार रात को खेत से घर आ रहे एक परिवार पर गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की. एतराज करने पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि बोलनी गांव में मारपीट हो गई है. मौके पर जाकर देखा तो तीन लोग घायल मिले, जिनको अलवर रैफर कर दिया गया है. मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गए. पीड़ित मुस्ताक खान ने बताया वे बोलनी गांव के निवासी है. परिवार के लोग रात को गेहूं काट के अपने घर जा रहे थे. तभी गांव के नवाब,ज़हीर,आमीर, आरुन और आरिफ़ ने हम पर हमला कर दिया.
पढ़ें: कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सरपंच के घर पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग
हमले में मुबीन, सकील और खालिमा घायल हो गए. पीड़ित ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. ये हमला क्यों किया गया, इसकी जानकारी हमें नहीं है. इधर, झगड़े की सूचना पर किशनगढ़ बास पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.