धनबादः पिछले दिनों धनबाद के गया पुल स्थित क्लिनिलैब में फायरिंग की घटना हुई थी. जिसकी जिम्मेदारी वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने ली थी. प्रिंस खान के द्वारा क्लिनिलैब के संचालक से रंगदारी की मांग की जा रही थी.
दहशत फैलाने के मकसद से बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में शुक्रवार को रांची से एटीएस की टीम बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर कमर मखदुमी रोड स्थित आवास की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची.
एटीएस टीम में शामिल पदाधिकारी रोशन बाड़ा ने बताया कि पिछले दिनों धनबाद के गया पुल स्थित क्लिनिलैब में फायरिंग की घटना में बैंक मोड़ थाना में प्रिंस खान पर केस दर्ज हुआ था. उसी मामले यह कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. प्रिंस खान के घर से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. कुर्की जब्ती की कार्रवाई पहले भी दूसरे मामले में हो चुकी है. जिस कारण कोई सामान नहीं मिला है, उसके घर पर दो से तीन बार कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है.
बता दें कि हाल के दिनों में गैंगस्टर प्रिंस खान ने जिला में अपने वायरल चिट्ठी के माध्यम से आतंक मचा रखा है. चिट्ठी और ऑडियो के जरिए फायरिंग घटना की जिम्मेदारी भी ले रहा है. जिस कारण जिला के व्यवसायी और डॉक्टर्स बेहद परेशान हैं. गुरुवार को ही बलियापुर थाना क्षेत्र के मार्शलिंग यार्ड में गोलीबारी की घटना घटी, जिसमें एक युवक को गोली लगी है. इस घटना की जिम्मेदारी भी प्रिंस खाना के द्वारा चिट्ठी वायरल जारी करके ली गयी है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में फायरिंग, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली - FIRING IN DHANBAD
इसे भी पढ़ें- अपराधियों का दुस्साहस, पहले मांगी सिगरेट फिर चेहरे पर मार दी गोली! - MURDER IN CHATRA
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में सरेआम कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, अपराधियों ने सामने से मारी गोली - CONGRESS WORKER SHOT DEAD