गोपालगंज: बिहार में साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ATM कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
52 ATM कार्ड मिले: मिली जानकारी के अनुासर, गिरफ्तार अभियुक्त से 52 ATM कार्ड, 1 लाख नगद और 1.50 लाख का आभूषण बरामद किया गया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र बस स्टैंड स्थित एक एटीएम केंद्र से हुआ था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: बताया जा रहा कि एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे एक युवक को डायल 112 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान रानी चौक स्थित नोनिया टोली निवासी राजा महतो का बेटा अमित कुमार के रूप में की गई है.
112 की टीम ने की छापेमारी: इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार युवक अमित कुमार को डायल 112 की टीम ने राजेंद्र बस स्टैंड के समीप स्थित एटीएम के पास से पकड़ा है. उसके पास से भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आइसीआइसीआई सहित अन्य बैंक के 14 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है.
साइबर थाना को सौंपा अभियुक्त: गिरफ्तारी के बाद डायल 112 की टीम ने उसे साइबर थाना की पुलिस को सौंप दिया है. साइबर थाना द्वारा तकनीकी एवं मानवीय जांच के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. अब तक छापामारी के दौरान उसके घर से 52 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किया गया, जिससे वह फर्जी तरीके से अर्जित पैसा से सोना खरीदा था.
छापेमारी में ये सामान बरामद: वहीं, बरामद सामान में 1 लाख नगद, 52 एटीएम कार्ड, 3 अंगुठी, 1 चैन, 1 जोड़ी कान की बाली, 1 लैपटॉप, 1 फिंगर प्रिंट सेंसर, 1 बाइक, 1 मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया है.
"ATM कार्ड से फ्रॉड करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. नगर डायल 112 की टीम को 15 हजार एवं साइबर टीम को 15 हजार की राशि से पुरस्कृत किया गया है." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
इसे भी पढ़े- साइबर ठगों के झांसे में आया पुलिस जवान, खाते से उड़ाए 80 हजार रुपये