ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज, मंत्री ने तैयारी शुरू करने का दिया आदेश - Atishi will hoist flag on 15 august - ATISHI WILL HOIST FLAG ON 15 AUGUST

Atishi will hoist flag on Independence Day: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि मनीष सिसोदिया अब 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे. लेकिन आज दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी कि राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतिशी सिंह ही छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 12, 2024, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर इस साल आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज मंत्री आतिशी फहराएंगी. यह जानकारी दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने दी. आयोजन दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग करता है. मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को विभाग को आदेश जारी किया है कि वह स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू करें.

इस संबंध में राय ने बताया कि सोमवार को वे तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे. इस मुलाकात के बाद ही विभाग को यह आदेश दिया है. अब 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री आतिशी झंडा फहरायेंगी. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते हैं, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में है, इसलिए उन्होंने मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया है.

नंबर दो मंत्री हैं आतिशीः मुख्यमंत्री के बाद दिल्ली सरकार में आतिशी नंबर दो मंत्री है. मनीष सिसोदिया के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके सभी विभाग आतिशी के पास है. सिसोदिया भले ही जमानत पर जेल से बाहर निकल आए हैं, लेकिन सरकार में अभी उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं है, इसलिए सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें अहम जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती.

मुख्यमंत्री ने LG को लिखा था पत्रः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में यूं तो मुख्य समारोह का आयोजन लालकिले पर होता है, जहां प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. इसमें केंद्र सरकार की तमाम मंत्रालय के मंत्री, सेवा प्रमुखों के अलावे अन्य गणमान्य अतिथि भी हिस्सा लेते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लालकिले पर आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के बाद प्रत्येक वर्ष दिल्ली सरकार द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में बनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते हैं थे. लेकिन इस बार वह जेल में है ऐसे में उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर अपनी जगह आतिशी को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के लिए लिखा था. इस बार उनकी जगह आतिशी को उसके लिए अधिकृत किया है.

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर मिलते ही भाषण देते-देते रो पड़ीं आतिशी

भाजपा ने जताया विरोधः दिल्ली विधानसभा के पूर्व नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस समारोह आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम नहीं बल्कि राज्य सरकार का कार्यक्रम है. राज्य सरकार के प्रोटोकोल के अनुसार मुख्यमंत्री ही 15 अगस्त को झंडा फहरा सकते हैं और परेड की सलामी ले सकते हैं. यह मुख्यमंत्री की निजी पसंद नहीं है कि वह किसी मंत्री को अपने स्थान पर नॉमिनेट कर दें कि फलां मंत्री मेरी जगह पर झंडा फहराएगा. दिल्ली में ऐसी कोई परंपरा, नियम या उदाहरण नहीं है कि मुख्यमंत्री की इच्छानुसार कोई भी दूसरा मंत्री झंडा फहराए. अगर अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि आतिशी झंडा फहराए तो वह आम आदमी पार्टी के कार्यालय में या कहीं भी समारोह आयोजित कर लें और उसमें आतिशी या कोई भी नेता झंडा फहरा दे, लेकिन दिल्ली सरकार के अधिकारिक कार्यक्रम में झंडा फहराने का अधिकार केवल मुख्यमंत्री को ही है.

यह भी पढ़ें- राउज एवेन्यू में बनेगा नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स, जान‍िए क्‍या-क्‍या होगा खास ?

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर इस साल आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज मंत्री आतिशी फहराएंगी. यह जानकारी दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने दी. आयोजन दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग करता है. मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को विभाग को आदेश जारी किया है कि वह स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू करें.

इस संबंध में राय ने बताया कि सोमवार को वे तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे. इस मुलाकात के बाद ही विभाग को यह आदेश दिया है. अब 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री आतिशी झंडा फहरायेंगी. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते हैं, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में है, इसलिए उन्होंने मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया है.

नंबर दो मंत्री हैं आतिशीः मुख्यमंत्री के बाद दिल्ली सरकार में आतिशी नंबर दो मंत्री है. मनीष सिसोदिया के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके सभी विभाग आतिशी के पास है. सिसोदिया भले ही जमानत पर जेल से बाहर निकल आए हैं, लेकिन सरकार में अभी उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं है, इसलिए सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें अहम जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती.

मुख्यमंत्री ने LG को लिखा था पत्रः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में यूं तो मुख्य समारोह का आयोजन लालकिले पर होता है, जहां प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. इसमें केंद्र सरकार की तमाम मंत्रालय के मंत्री, सेवा प्रमुखों के अलावे अन्य गणमान्य अतिथि भी हिस्सा लेते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लालकिले पर आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के बाद प्रत्येक वर्ष दिल्ली सरकार द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में बनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते हैं थे. लेकिन इस बार वह जेल में है ऐसे में उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर अपनी जगह आतिशी को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के लिए लिखा था. इस बार उनकी जगह आतिशी को उसके लिए अधिकृत किया है.

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर मिलते ही भाषण देते-देते रो पड़ीं आतिशी

भाजपा ने जताया विरोधः दिल्ली विधानसभा के पूर्व नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस समारोह आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम नहीं बल्कि राज्य सरकार का कार्यक्रम है. राज्य सरकार के प्रोटोकोल के अनुसार मुख्यमंत्री ही 15 अगस्त को झंडा फहरा सकते हैं और परेड की सलामी ले सकते हैं. यह मुख्यमंत्री की निजी पसंद नहीं है कि वह किसी मंत्री को अपने स्थान पर नॉमिनेट कर दें कि फलां मंत्री मेरी जगह पर झंडा फहराएगा. दिल्ली में ऐसी कोई परंपरा, नियम या उदाहरण नहीं है कि मुख्यमंत्री की इच्छानुसार कोई भी दूसरा मंत्री झंडा फहराए. अगर अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि आतिशी झंडा फहराए तो वह आम आदमी पार्टी के कार्यालय में या कहीं भी समारोह आयोजित कर लें और उसमें आतिशी या कोई भी नेता झंडा फहरा दे, लेकिन दिल्ली सरकार के अधिकारिक कार्यक्रम में झंडा फहराने का अधिकार केवल मुख्यमंत्री को ही है.

यह भी पढ़ें- राउज एवेन्यू में बनेगा नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स, जान‍िए क्‍या-क्‍या होगा खास ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.