ETV Bharat / state

मुनक नहर का मरम्मत कार्य पूरा, शनिवार सुबह से समान्य हो जाएगी जलापूर्ति: आतिशी - Munak canal wall collapse case - MUNAK CANAL WALL COLLAPSE CASE

Munak NAHAR BADH: मुनक नहर का मरम्मत का काम पूरा हो गया है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि शनिवार सुबह से जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी.

मुनक नहर का मरम्मत कार्य पूरा: आतिशी
मुनक नहर का मरम्मत कार्य पूरा: आतिशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: मुनक नहर का बांध टूटने से दिल्ली में प्रभावित हुई जल आपूर्ति शनिवार को सुबह तक समान्य हो जाएगी. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया कि मुनक नहर के टूटे बांध का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है. शनिवार को सुबह 9-10 बजे तक द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. फिलहाल बांध को कंक्रीट से पक्का किया जा रहा है. जो देर रात पूरा हो जाएगा.

आतिशी ने कहा कि हरियाणा सरकार का सिंचाई विभाग और दिल्ली जल बोर्ड की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है. जेजे कॉलोनी बवाना में भरा पानी पंप से निकाल दिया गया और अब बिजली की आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है.

दिल्ली के अंदर मुनक नहर के टूटे बांध की मरम्मत को लेकर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि 10 जुलाई की रात करीब 12 से 1 बजे के आसपास मुनक नहर का बांध टूट गया था. इस बांध का निर्माण और रख-रखाव हरियाणा सिंचाई विभाग करता है. इस समय हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की टीम मौके पर मौजूद है. बांध का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है.

आतिशी ने बताया कि 7 मीटर चौड़े और 15 मीटर लंबे इस बांध को मिट्टी से बनाया गया है और अब इसे कंक्रीट से पक्का किया जा रहा है. यह काम शुक्रवार की देर रात तक पूरा हो जाएगा, लेकिन कंक्रीट को मजबूत होने में 5-6 घंटे लगेंगे. ऐसे में अगर सुबह 6-7 बजे तक हरियाणा सरकार नहर में पानी छोड़ेगी तो वो 3-4 घंटे में द्वारका डब्ल्यूटीपी में पहुंच जाएगा.

बांध के टूटने से बवाना के जेजे कॉलोनी और आसपास के इलाकों में भरे पानी को निकालने और लोगों की मदद के लिए राहत बचाव कार्य पर आतिशी ने कहा कि गुरुवार दोपहर से आसपास के इलाकों में पानी जाने से रोक दिया गया था. एमसीडी, डीडीए, और पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिलकर पंप से पानी बाहर निकाला है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लोगों को खाना पहुंचाया गया है. मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं. बिजली की सप्लाई भी फिर से शुरू कर दी गई है. पूरे इलाके से पानी भी निकाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: मुनक नहर का बांध टूटने से दिल्ली में प्रभावित हुई जल आपूर्ति शनिवार को सुबह तक समान्य हो जाएगी. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया कि मुनक नहर के टूटे बांध का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है. शनिवार को सुबह 9-10 बजे तक द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. फिलहाल बांध को कंक्रीट से पक्का किया जा रहा है. जो देर रात पूरा हो जाएगा.

आतिशी ने कहा कि हरियाणा सरकार का सिंचाई विभाग और दिल्ली जल बोर्ड की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है. जेजे कॉलोनी बवाना में भरा पानी पंप से निकाल दिया गया और अब बिजली की आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है.

दिल्ली के अंदर मुनक नहर के टूटे बांध की मरम्मत को लेकर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि 10 जुलाई की रात करीब 12 से 1 बजे के आसपास मुनक नहर का बांध टूट गया था. इस बांध का निर्माण और रख-रखाव हरियाणा सिंचाई विभाग करता है. इस समय हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की टीम मौके पर मौजूद है. बांध का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है.

आतिशी ने बताया कि 7 मीटर चौड़े और 15 मीटर लंबे इस बांध को मिट्टी से बनाया गया है और अब इसे कंक्रीट से पक्का किया जा रहा है. यह काम शुक्रवार की देर रात तक पूरा हो जाएगा, लेकिन कंक्रीट को मजबूत होने में 5-6 घंटे लगेंगे. ऐसे में अगर सुबह 6-7 बजे तक हरियाणा सरकार नहर में पानी छोड़ेगी तो वो 3-4 घंटे में द्वारका डब्ल्यूटीपी में पहुंच जाएगा.

बांध के टूटने से बवाना के जेजे कॉलोनी और आसपास के इलाकों में भरे पानी को निकालने और लोगों की मदद के लिए राहत बचाव कार्य पर आतिशी ने कहा कि गुरुवार दोपहर से आसपास के इलाकों में पानी जाने से रोक दिया गया था. एमसीडी, डीडीए, और पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिलकर पंप से पानी बाहर निकाला है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लोगों को खाना पहुंचाया गया है. मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं. बिजली की सप्लाई भी फिर से शुरू कर दी गई है. पूरे इलाके से पानी भी निकाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.