ETV Bharat / state

मंत्री आतिशी का चार दिन में 2 किलो कम हुआ वजन, डॉक्टरों ने एडमिट होने की दी सलाह - Atishi hunger strike - ATISHI HUNGER STRIKE

दिल्ली में जल संकट को लेकर आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. अनशन का आज चौथा दिन है. अनशन के चौथे दिन सोमवार को डॉक्टरों ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की. उनके स्वास्थ्य में भारी गिरावट को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है.

delhi news
आतिशी की स्वास्थ्य में गिरावट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का पानी की मांग को लेकर अनशन लगातार चौथे दिन भी जारी है. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने आतिशी का हेल्थ चेकअप किया. डॉक्टर ने बताया कि अनशन की वजह से उनका स्वास्थ्य गिर रहा है. बीपी भी कम हो रहा है. साथ ही वजन भी घट रहा है. बीते 4 दिनों में दो किलो 200 ग्राम वजन घट गया. अब आतिशी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है, लेकिन वह अस्पताल जाने को तैयार नहीं है.

बता दें, हरियाणा से दिल्ली को पानी देने की मांग को लेकर आतिशी शुक्रवार से अनशन पर बैठी है. उनको समर्थन देने के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, पार्षद, विधायक और संसद पहुंच रहे हैं. दिल्ली के जंगपुरा के शिव मंदिर के पास वह अनशन पर बैठी हैं.

ये भी पढ़ें: जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता, तब तक जारी रहेगा अनशन: आतिशी

आतिशी को समर्थन देने वाले नेताओं का कहना है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है, जिससे दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है. आतिशी दिल्ली की हक की लड़ाई लड़ रही है. इसीलिए हम लोग उनको अपना समर्थन देने के लिए यहां पहुंचे हैं. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता.

आतिशी का स्वास्थ्य भी लगातार गिर रहा है, लेकिन वह अपने फैसले से पीछे नहीं हठ रहीं हैं. वह दिल्ली वासियों के लिए अनशन पर बैठी हुई है. वहीं, आतिशी का कहना है कि दिल्ली में उत्पन्न जल संकट के कारण दिल्ली के 28 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं और यह हरियाणा के कारण हो रहा है. क्योंकि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सभी मंत्रियों ने पीएम को लिखा संयुक्त पत्र, जल संकट पर हस्तक्षेप करने की मांग की

नई दिल्ली: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का पानी की मांग को लेकर अनशन लगातार चौथे दिन भी जारी है. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने आतिशी का हेल्थ चेकअप किया. डॉक्टर ने बताया कि अनशन की वजह से उनका स्वास्थ्य गिर रहा है. बीपी भी कम हो रहा है. साथ ही वजन भी घट रहा है. बीते 4 दिनों में दो किलो 200 ग्राम वजन घट गया. अब आतिशी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है, लेकिन वह अस्पताल जाने को तैयार नहीं है.

बता दें, हरियाणा से दिल्ली को पानी देने की मांग को लेकर आतिशी शुक्रवार से अनशन पर बैठी है. उनको समर्थन देने के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, पार्षद, विधायक और संसद पहुंच रहे हैं. दिल्ली के जंगपुरा के शिव मंदिर के पास वह अनशन पर बैठी हैं.

ये भी पढ़ें: जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता, तब तक जारी रहेगा अनशन: आतिशी

आतिशी को समर्थन देने वाले नेताओं का कहना है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है, जिससे दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है. आतिशी दिल्ली की हक की लड़ाई लड़ रही है. इसीलिए हम लोग उनको अपना समर्थन देने के लिए यहां पहुंचे हैं. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता.

आतिशी का स्वास्थ्य भी लगातार गिर रहा है, लेकिन वह अपने फैसले से पीछे नहीं हठ रहीं हैं. वह दिल्ली वासियों के लिए अनशन पर बैठी हुई है. वहीं, आतिशी का कहना है कि दिल्ली में उत्पन्न जल संकट के कारण दिल्ली के 28 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं और यह हरियाणा के कारण हो रहा है. क्योंकि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सभी मंत्रियों ने पीएम को लिखा संयुक्त पत्र, जल संकट पर हस्तक्षेप करने की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.