नई दिल्ली: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का पानी की मांग को लेकर अनशन लगातार चौथे दिन भी जारी है. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने आतिशी का हेल्थ चेकअप किया. डॉक्टर ने बताया कि अनशन की वजह से उनका स्वास्थ्य गिर रहा है. बीपी भी कम हो रहा है. साथ ही वजन भी घट रहा है. बीते 4 दिनों में दो किलो 200 ग्राम वजन घट गया. अब आतिशी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है, लेकिन वह अस्पताल जाने को तैयार नहीं है.
बता दें, हरियाणा से दिल्ली को पानी देने की मांग को लेकर आतिशी शुक्रवार से अनशन पर बैठी है. उनको समर्थन देने के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, पार्षद, विधायक और संसद पहुंच रहे हैं. दिल्ली के जंगपुरा के शिव मंदिर के पास वह अनशन पर बैठी हैं.
दिल्लीवालों के हक़ का पानी के लिए चल रहे जल मंत्री @AtishiAAP जी के अनिश्चितकालीन अनशन को आज चार दिन हो गए हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) June 24, 2024
आज आतिशी जी का स्वास्थ्य बिगड़ता देख LNJP Hospital के डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है।
हालांकि आतिशी जी का निश्चय साफ़ है, जब तक दिल्लीवालों… pic.twitter.com/KwanOK6Uv7
ये भी पढ़ें: जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता, तब तक जारी रहेगा अनशन: आतिशी
आतिशी को समर्थन देने वाले नेताओं का कहना है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है, जिससे दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है. आतिशी दिल्ली की हक की लड़ाई लड़ रही है. इसीलिए हम लोग उनको अपना समर्थन देने के लिए यहां पहुंचे हैं. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता.
दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री @AtishiAAP जी का ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ चौथे दिन भी है जारी
— AAP (@AamAadmiParty) June 24, 2024
दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हक़ का 100 MGD अर्थात 46 करोड़ लीटर से ज़्यादा पानी रोक रखा है। यह एक दिन में 28 लाख… pic.twitter.com/GHqBAleXA9
आतिशी का स्वास्थ्य भी लगातार गिर रहा है, लेकिन वह अपने फैसले से पीछे नहीं हठ रहीं हैं. वह दिल्ली वासियों के लिए अनशन पर बैठी हुई है. वहीं, आतिशी का कहना है कि दिल्ली में उत्पन्न जल संकट के कारण दिल्ली के 28 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं और यह हरियाणा के कारण हो रहा है. क्योंकि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सभी मंत्रियों ने पीएम को लिखा संयुक्त पत्र, जल संकट पर हस्तक्षेप करने की मांग की