ETV Bharat / state

अटल टनल के सौंदर्यीकरण में केंद्र सरकार ने लगाई कई आपत्तियां, FCA का दिया हवाला - Atal Tunnel Beautification - ATAL TUNNEL BEAUTIFICATION

Atal Tunnel South Portal Beautification: केंद्र सरकार के वन मंत्रालय ने अटल टनल के साउथ पोर्टल में सौंदर्यीकरण को लेकर कई आपत्तियां लगाई हैं. यह आपत्तियां पर्यावरण से छेड़छाड़ को लेकर लगाई गई हैं.

Atal Tunnel
अटल टनल (ETV Bharat फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 5:23 PM IST

कुल्लू: देश-दुनिया के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में सौंदर्यीकरण का कार्य अब वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के फेर में फंस गया है. केंद्र सरकार के वन मंत्रालय से कई आपत्तियां लगकर फाइल वापस आई है. आपत्तियों को दूर करने के बाद दोबारा फाइनल रिपोर्ट भेजी गई है. वन मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही अटल टनल के साउथ पोर्टल का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. यह आपत्तियां पर्यावरण से छेड़छाड़ को लेकर हैं.

पर्यटन विभाग ने इस कार्य पर लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग की यहां पर हेलीपैड बनाने की योजना है. इसके अलावा सैलानियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग, फूड प्लाजा व सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. इस पर पर्यटन विभाग कार्य कर रहा है.

सौंदर्यीकरण होने से यहां पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा पर्यटन विभाग जिला कुल्लू के अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने व नए पर्यटन स्थलों की भी तलाश करेगा. इसके तहत लगवैली और बागा सराहन पर भी कार्य किया जाएगा ताकि सैलानी कुल्लू मनाली के अलावा भी नए पर्यटन स्थलों के दीदार कर सकें.

जिला कुल्लू की लगघाटी से काईसधार तक ट्रैक रूट, भागसिद्ध मंदिर, खलाडा नाले के दरपोईन मंदिर, शांघड, भल्याणी, मठासौर, डायनासौर झील, समालंग, कडिगचा, शालंग, जलोड़ी जोत आदि 20 से अधिक पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना है.

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पीर-पंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ रुपये से देश का मान बनी अटल टनल रोहतांग को निहारने के लिए हर वर्ष लाखों पर्यटक देश-विदेश से आते हैं. अटल टनल का पर्यटकों में काफी क्रेज है.

हालांकि अब कीरतपुर से मनाली तक फोरलेन बन चुका है जिसमें टनल का निर्माण किया गया है, लेकिन पर्यटक अटल टनल जाना ही पसंद करते हैं. ऐसे में सौंदर्यीकरण का कार्य होने से यहां पर सैलानियों को अधिक सुविधा मिलेगी. इसके लिए अब पर्यटन विभाग के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है.

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने कहा अटल टनल में सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर हमने एफसीए का केस बनाकर भेजा था. इसमें आपत्तियां लगकर आई थीं जिन्हें दूर कर फिर फाइल भेजी गई है. स्वीकृति मिलते ही सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फ्लैश फ्लड से लाहौल के नाले में आई बाढ़, उदयपुर-तांदी सड़क पर आया मलबा, 7 घंटे तक फंसी रही गाड़ियां

कुल्लू: देश-दुनिया के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में सौंदर्यीकरण का कार्य अब वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के फेर में फंस गया है. केंद्र सरकार के वन मंत्रालय से कई आपत्तियां लगकर फाइल वापस आई है. आपत्तियों को दूर करने के बाद दोबारा फाइनल रिपोर्ट भेजी गई है. वन मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही अटल टनल के साउथ पोर्टल का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. यह आपत्तियां पर्यावरण से छेड़छाड़ को लेकर हैं.

पर्यटन विभाग ने इस कार्य पर लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग की यहां पर हेलीपैड बनाने की योजना है. इसके अलावा सैलानियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग, फूड प्लाजा व सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. इस पर पर्यटन विभाग कार्य कर रहा है.

सौंदर्यीकरण होने से यहां पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा पर्यटन विभाग जिला कुल्लू के अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने व नए पर्यटन स्थलों की भी तलाश करेगा. इसके तहत लगवैली और बागा सराहन पर भी कार्य किया जाएगा ताकि सैलानी कुल्लू मनाली के अलावा भी नए पर्यटन स्थलों के दीदार कर सकें.

जिला कुल्लू की लगघाटी से काईसधार तक ट्रैक रूट, भागसिद्ध मंदिर, खलाडा नाले के दरपोईन मंदिर, शांघड, भल्याणी, मठासौर, डायनासौर झील, समालंग, कडिगचा, शालंग, जलोड़ी जोत आदि 20 से अधिक पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना है.

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पीर-पंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ रुपये से देश का मान बनी अटल टनल रोहतांग को निहारने के लिए हर वर्ष लाखों पर्यटक देश-विदेश से आते हैं. अटल टनल का पर्यटकों में काफी क्रेज है.

हालांकि अब कीरतपुर से मनाली तक फोरलेन बन चुका है जिसमें टनल का निर्माण किया गया है, लेकिन पर्यटक अटल टनल जाना ही पसंद करते हैं. ऐसे में सौंदर्यीकरण का कार्य होने से यहां पर सैलानियों को अधिक सुविधा मिलेगी. इसके लिए अब पर्यटन विभाग के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है.

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने कहा अटल टनल में सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर हमने एफसीए का केस बनाकर भेजा था. इसमें आपत्तियां लगकर आई थीं जिन्हें दूर कर फिर फाइल भेजी गई है. स्वीकृति मिलते ही सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फ्लैश फ्लड से लाहौल के नाले में आई बाढ़, उदयपुर-तांदी सड़क पर आया मलबा, 7 घंटे तक फंसी रही गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.