ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए बंद हुई अटल टनल, मनाली में यहां तक जा सकेंगे पर्यटक - MANALI ATAL TUNNEL CLOSED

मनाली और लाहौल-स्पीति में आज भी बर्फबारी जारी है. जिसके चलते अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है.

Atal Tunnel closed for tourists
अटल टनल सैलानियों के लिए बंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 8:06 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी हुई. मंगलवार को भी ये सिलसिला जारी है. ऐसे में बर्फबारी को देखते हुए जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है. सैलानियों को सोलंगनाला तक जाने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा आपात स्थिति में 4/4 गाड़ियों को जाने की इजाजत पुलिस प्रशासन के द्वारा दी गई है.

बर्फबारी से बढ़ी सड़कों पर फिसलन

वहीं, बर्फबारी के चलते मनाली में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है. जगह-जगह सैलानी बर्फ के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पुलिस के जवान भी जगह-जगह पर तैनात किए गए हैं. बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिससे गाड़ियों के फिसलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में पुलिस ने सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

मनाली में बर्फबारी (ETV Bharat)

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया, "बर्फबारी के चलते अटल-टनल सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है. सोलंगनाला तक सैलानियों को भेजा जा रहा है. सभी गाड़ियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. ऐसे में सैलानियों से आग्रह है कि वो खराब मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी न करें."

Atal Tunnel closed for tourists
सड़कों पर बढ़ी फिसलन (ETV Bharat)

सड़क पर नमक और यूरिया का छिड़काव

जिला लाहौल स्पीति में अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से कोकसर तक बीआओ के जवान सड़क पर नमक और यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि सड़क से बर्फ पिघल सके और आपात स्थिति में गाड़ियों की आवाजाही सुचारू रूप से बनी रह सके. बीती रात भी लाहौल-स्पीति पुलिस द्वारा 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और 1000 से ज्यादा गाड़ियों को लाहौल घाटी से मनाली की ओर सुरक्षित रवाना किया गया. इसके अलावा अटल टनल के पास फंसे हुई कुछ गाड़ियों को सुबह के समय भी पुलिस जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया. ताजा बर्फबारी के चलते अब सैलानियों को उम्मीद है कि बुधवार को क्रिसमस के दिन भी उन्हें बर्फबारी देखने का मौका मिलेगा और वो अपने क्रिसमस को शानदार बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से 174 सड़कें बंद, शिमला में सबसे ज्यादा रोड बाधित, 3 NH पर भी थमी गाड़ियों की रफ्तार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, माइनस में लुढ़का 6 शहरों का पारा

ये भी पढ़ें: जानिए नए साल तक कैसा रहेगा मौसम, कब-कब होगी बारिश-बर्फबारी

ये भी पढ़ें: अटल टनल से रेस्क्यू किए 1 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल, बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में फंसी थी गाड़ियां

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी हुई. मंगलवार को भी ये सिलसिला जारी है. ऐसे में बर्फबारी को देखते हुए जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है. सैलानियों को सोलंगनाला तक जाने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा आपात स्थिति में 4/4 गाड़ियों को जाने की इजाजत पुलिस प्रशासन के द्वारा दी गई है.

बर्फबारी से बढ़ी सड़कों पर फिसलन

वहीं, बर्फबारी के चलते मनाली में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है. जगह-जगह सैलानी बर्फ के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पुलिस के जवान भी जगह-जगह पर तैनात किए गए हैं. बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिससे गाड़ियों के फिसलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में पुलिस ने सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

मनाली में बर्फबारी (ETV Bharat)

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया, "बर्फबारी के चलते अटल-टनल सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है. सोलंगनाला तक सैलानियों को भेजा जा रहा है. सभी गाड़ियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. ऐसे में सैलानियों से आग्रह है कि वो खराब मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी न करें."

Atal Tunnel closed for tourists
सड़कों पर बढ़ी फिसलन (ETV Bharat)

सड़क पर नमक और यूरिया का छिड़काव

जिला लाहौल स्पीति में अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से कोकसर तक बीआओ के जवान सड़क पर नमक और यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि सड़क से बर्फ पिघल सके और आपात स्थिति में गाड़ियों की आवाजाही सुचारू रूप से बनी रह सके. बीती रात भी लाहौल-स्पीति पुलिस द्वारा 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और 1000 से ज्यादा गाड़ियों को लाहौल घाटी से मनाली की ओर सुरक्षित रवाना किया गया. इसके अलावा अटल टनल के पास फंसे हुई कुछ गाड़ियों को सुबह के समय भी पुलिस जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया. ताजा बर्फबारी के चलते अब सैलानियों को उम्मीद है कि बुधवार को क्रिसमस के दिन भी उन्हें बर्फबारी देखने का मौका मिलेगा और वो अपने क्रिसमस को शानदार बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से 174 सड़कें बंद, शिमला में सबसे ज्यादा रोड बाधित, 3 NH पर भी थमी गाड़ियों की रफ्तार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, माइनस में लुढ़का 6 शहरों का पारा

ये भी पढ़ें: जानिए नए साल तक कैसा रहेगा मौसम, कब-कब होगी बारिश-बर्फबारी

ये भी पढ़ें: अटल टनल से रेस्क्यू किए 1 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल, बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में फंसी थी गाड़ियां

Last Updated : Dec 24, 2024, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.