पौड़ी: जिले के विकासखंड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमाल्ड़ी में सेवारत एक सहायक अध्यापिका के इंटरमीडिएट का अंक और प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी पौड़ी सावेद आलम ने सहायक अध्यापिका का निलंबन आदेश जारी कर दिया है. पौड़ी सावेद आलम ने निलंबित अध्यापिका को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रिखणीखाल संबद्ध किया है.
बता दें कि उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका की सुनवाई में 2020 को जारी अदालत के आदेश के अनुपालन में प्राथमिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच में जुटा है. इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमाल्ड़ी में सेवारत एक सहायक अध्यापिका के इंटरमीडिएट के अंक पत्र व प्रमाण पत्र को जांच के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट में अंक पत्र व प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया.
ये भी पढ़ें: घंडालू प्रधान को फर्जी प्रमाण पत्र लगाना पड़ा भारी, डीएम ने किया बर्खास्त
बेसिक शिक्षा अधिकारी पौड़ी सावेद आलाम ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमाल्ड़ी में सेवारत सहायक अध्यापिका शशि प्रभा के इंटरमीडिएट का अंक पत्र और प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया है. फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने व पूरे सेवाकाल में विभाग से छुपाए रखने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को मामले की जांच सौंपी गई है. साथ ही 20 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही निलंबित सहायक अध्यापिका को 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: चुनाव में फर्जी प्रमाण पत्र जमा करना ग्राम प्रधान को पड़ा भारी, डीएम ने किया निलंबित