अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 25 से 26 अगस्त 2022 तक आयोजित किए गए असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन डिपार्मेंट) स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 के कुल 14 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियां पर कोई आपत्ति है तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 6 से 8 जुलाई तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रम के अनुसार ही प्रविष्टि करनी होगी. परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम के अनुसार ही प्रविष्ट करे. वांछित प्रमाण उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में पत्तियों पर विचार नहीं होगा. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन पर कोई विचार नहीं होगा.
आपत्ति दर्ज करवाने की प्रक्रिया और शुल्क : आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए ( सेवा शुल्क अतिरिक्त ) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक ( क्वेश्चन ऑब्जेक्शन ) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपये ( सेवा शुल्क अतिरिक्त ) के हिसाब से कल आपत्ति शुल्क ईमित्र किओस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज करवाया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें - एनालिस्ट कम प्रोग्रामर के 45 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, 14 जुलाई को होगी परीक्षा - RPSC
शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटने का भी कोई प्रावधान नहीं है. आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 6 से 8 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.
375 अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता जांच के लिए अंग्रेजी विषय के 126 और सामाजिक विज्ञान विषय के 375 अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई है. विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत अंग्रेजी विषय की विचारित सचिया 8 जनवरी और 23 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी. सामाजिक विज्ञान विषय की विचारित सूचियों को 9 जनवरी और 25 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था. इनमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण अतिरिक्त अभ्यर्थियों को विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है. विचारित सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यार्थिता सुनिश्चित किए जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है. यह चयन सूची या वरीयता सूची नहीं है अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी.
विज्ञापन की शर्तों के अनुसार होगी पात्रता जांच : दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से होगा. लिहाजा अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर काउंसलिंग के समय उपस्थित होंवे. काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट और अन्य माध्यमों से जल्द सूचित किया जाएगा. आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार ही होगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियम के अनुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी साथ ही पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही नियम के अनुसार मुख्य चयन सूची और आरक्षित सूची जारी की जाएगी.