राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट में से एक राजनांदगांव में बीजेपी ने जिले की चार विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक ली.इस बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां दी. इस बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी अजय जमवाल,संगठन महामंत्री पवन साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के कई कद्दावर नेताओं ने शिरकत की थी.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला : इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां जिसे जो कार्य दिया जाता है उसका दायित्व सौंपने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ता.इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा.
'' कांग्रेस को जब हार का डर सताता है तो वो ईवीएम को दोष देते हैं.इस बार बीजेपी छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट जीतेगी.''- विजय शर्मा,डिप्टी सीएम
पूरा दुर्ग और पाटन भी आ जाए तो भी जीतेगा सनातन : वहीं बैठक के बाद राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला.संतोष पाण्डेय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने 375 प्रत्याशियों के मैदान में उतरने की बात कही थी.
'' भूपेश बघेल पाटन से 375 लोगों को चुनाव लड़ने के लिए उकसा रहे हैं.पूरा दुर्ग और पूरा पाटन भी उठकर आ जाए तो भी यहां सनातन की जय होगी,राम की विजय होगी.'' संतोष पाण्डेय, प्रत्याशी,राजनांदगांव लोकसभा
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा में से चार विधानसभाओं की बैठक खैरागढ़ में और चार विधानसभाओं की बैठक राजनांदगांव लोकसभा चुनाव कार्यालय में हुई. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को उनके जिम्मेदारियां का दायित्व सौंपा गया.