ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू दीक्षांत समारोह; विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मिलेगी मानद उपाधि - CSJM 39th convocation - CSJM 39TH CONVOCATION

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित होगा. समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

Etv Bharat
सीएसजेएमयू दीक्षांत समारोह (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 10:57 AM IST

कानपुर : शहर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित होगा. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि दीक्षांत समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पदक हासिल करने वाले सभी छात्राओं को जानकारी भी दे दी गई है. कुल 56 छात्राओं को मेधावी पदक दिए जाएंगे. इसमें 39 छात्राएं और 17 छात्र शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि 39 वें दीक्षांत समारोह में डिलीट की मानद उपाधि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दी जाएगी. जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन डॉक्टर अभय जेरे मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मानद उपाधि देने के प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वीकार भी कर लिया है.

इसे भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह ; अनुष्का को चांसलर, अंशिका को वाइस चांसलर और आयुष को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल मिला - LUCKNOW UNIVERSITY CONVOCATION

25 सितंबर से पदक धारकों को करना होगा पंजीकरण : सीएसजेएमयू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि 25 सितंबर से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेधावी पदक धारकों को अपना पंजीकरण करना होगा. वहीं, समारोह में मेधावी पदक पाने वाले छात्र-छात्राओं के केवल 500 अन्य छात्र-छात्राओं को ही बैठने का मौका मिल सकेगा. परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले मेधावी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जो सूची अपलोड की गई है. उसमें अपना नाम और अन्य जानकारियों को देख सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अंतिम सूची को भी अपलोड करा दिया गया है.

सीएसजेएमयू का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह की तिथि और कार्यक्रम की अनुमति संबंधी पत्र विश्वविद्यालय की ओर से राजभवन को भेज दिया गया है. अनुमति मिलने के बाद तैयारियों को और गति दी जाएगी.

यह भी पढ़े-संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को, 19 से मिलेंगे परिधान

कानपुर : शहर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित होगा. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि दीक्षांत समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पदक हासिल करने वाले सभी छात्राओं को जानकारी भी दे दी गई है. कुल 56 छात्राओं को मेधावी पदक दिए जाएंगे. इसमें 39 छात्राएं और 17 छात्र शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि 39 वें दीक्षांत समारोह में डिलीट की मानद उपाधि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दी जाएगी. जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन डॉक्टर अभय जेरे मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मानद उपाधि देने के प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वीकार भी कर लिया है.

इसे भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह ; अनुष्का को चांसलर, अंशिका को वाइस चांसलर और आयुष को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल मिला - LUCKNOW UNIVERSITY CONVOCATION

25 सितंबर से पदक धारकों को करना होगा पंजीकरण : सीएसजेएमयू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि 25 सितंबर से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेधावी पदक धारकों को अपना पंजीकरण करना होगा. वहीं, समारोह में मेधावी पदक पाने वाले छात्र-छात्राओं के केवल 500 अन्य छात्र-छात्राओं को ही बैठने का मौका मिल सकेगा. परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले मेधावी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जो सूची अपलोड की गई है. उसमें अपना नाम और अन्य जानकारियों को देख सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अंतिम सूची को भी अपलोड करा दिया गया है.

सीएसजेएमयू का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह की तिथि और कार्यक्रम की अनुमति संबंधी पत्र विश्वविद्यालय की ओर से राजभवन को भेज दिया गया है. अनुमति मिलने के बाद तैयारियों को और गति दी जाएगी.

यह भी पढ़े-संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को, 19 से मिलेंगे परिधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.