ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति का पुनर्गठन, 6 विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल - Assembly Speaker Nand Kishore Yadav

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 10:35 AM IST

Nand Kishore Yadav: विधानसभा सत्र के सुचारु ढंग से संचालन के लिए बिहार विधानसभा के सत्र के लिए कार्य मंत्रणा समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा (Etv Bharat)

पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सात सदस्यीय कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया है. साथ ही 6 विशेष आमंत्रित सदस्य भी कार्य मंत्रणा समिति में शामिल किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को सदस्य बनाया गया है. वहीं नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है.

7 सदस्यीय कार्य मंत्रणा समिति गठित: वहीं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव , राजद विधायक आलोक कुमार मेहता, माले विधायक महबूब आलम, विधायक राम रतन सिंह, विधायक अजय कुमार और विधायक ज्योति देवी को आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष कार्य मंत्रणा समिति के सभापति वे खुद होंगे. विधानसभा सचिवालय की ओर से कार्य मंत्रणा समिति के मनोनीत किए गए सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है. बिहार विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 219 एक के अधीन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने सप्त दश बिहार विधानसभा के द्वादश सत्र के लिए सभी को मनोनीत किया है.

26 जुलाई तक चलेगा सत्र: बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. यह सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक यानी कि पांच दिनों तक चलेगा. सदन की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं मानसून सत्र के पहले दिन उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 का प्रथम अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा.

पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सात सदस्यीय कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया है. साथ ही 6 विशेष आमंत्रित सदस्य भी कार्य मंत्रणा समिति में शामिल किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को सदस्य बनाया गया है. वहीं नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है.

7 सदस्यीय कार्य मंत्रणा समिति गठित: वहीं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव , राजद विधायक आलोक कुमार मेहता, माले विधायक महबूब आलम, विधायक राम रतन सिंह, विधायक अजय कुमार और विधायक ज्योति देवी को आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष कार्य मंत्रणा समिति के सभापति वे खुद होंगे. विधानसभा सचिवालय की ओर से कार्य मंत्रणा समिति के मनोनीत किए गए सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है. बिहार विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 219 एक के अधीन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने सप्त दश बिहार विधानसभा के द्वादश सत्र के लिए सभी को मनोनीत किया है.

26 जुलाई तक चलेगा सत्र: बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. यह सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक यानी कि पांच दिनों तक चलेगा. सदन की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं मानसून सत्र के पहले दिन उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 का प्रथम अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा.

ये भी पढ़ें

बिहार का अनुपूरक बजट पेश, कुल 47,512.1117 करोड़ रुपये का प्रावधान, जानें किस योजना पर कितना खर्च होगा - Bihar budget

'बिहार में माफियाराज, गुंडाराज और जंगलराज', राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल - Rabri Devi

Last Updated : Jul 23, 2024, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.