ETV Bharat / state

धनबाद में असम के सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में की जनसभा, कहा-झारखंड में चल रही पति-पत्नी स्कीम - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Assam CM public meeting in Dhanbad.झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार राज्य में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया और जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.

Assam CM Public Meeting In Dhanbad
धनबाद में बीजेपी की चुनावी सभा में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बीजेपी प्रत्याशी और अन्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 8:35 PM IST

धनबाद में बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित करते असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबादः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुधवार को धनबाद पहुंचे. बीजेपी की ओर से चिरकुंडा के श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित जनसभा में असम के सीएम ने जमकर कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधा. इस दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के अलावे निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता मौजूद रहे.

देश में चल रही मोदी के नाम की सुनामीः हिमंत बिस्वा सरमा

इस दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर नहीं, बल्कि सुनामी चल रही है. उन्होंने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. मौके पर असम के सीएम ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लू महतो खड़े हैं इन्हें जिताकर दिल्ली भेजना है, ताकि वह दिल से सेवा कर सकें.

पीएम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और धारा 370 हटाकर किया ऐतिहासिक काम

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम सरमा ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के लिए समस्या यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बन रहे हैं, बल्कि समस्या यह है कि आखिर इस बार बीजेपी 400 के पार सीटें क्यों जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने 300 से अधिक सीटें जीती थी. जिसके बाद मोदी सरकार ने धारा 370 हटाने का काम किया, अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई.

असम के सीएम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण उन्हें भी दिया गया था, लेकिन रामलला के दर्शन के लिए न तो सोनिया गांधी आईं और न ही राहुल गांधी. उनके भाग्य में रामलला के दर्शन का सौभाग्य नहीं है. पिछले जन्म में वह जरूर कुछ किए होंगे, जिस कारण ऐसा हुआ है.

400 सीटें जीतने के बाद भाजपा बचे हुए काम को करेगी पूरा

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस बार हमें 400 पार सीटें इसलिए चाहिए क्योंकि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करना है. इसके साथ ही काशी में ज्ञान व्यापी मस्जिद की जगह मंदिर बनना है. उन्होंने कहा कि कश्मीर का एक अंग अभी भी पाकिस्तान के पास है, वह भारत के पास आना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू चार शादी नहीं करते, लेकिन एक मुसलमान पुरुष को चार शादियां करने की इजाजत है. इसे समाप्त करना है. साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है. जो मुगलों ने हमसे छीन लिया है उसे वापस भारत लाना है. इसके अलावे कई सारे कार्य अभी करने हैं. इसके लिए मोदी को 400 पार सीट चाहिए.

बीजेपी भारत को बनाएगी विश्व गुरुः सरमा

हिमंत बिस्वा ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार बनेगी तो अयोध्या में बने मंदिर का पहले शुद्धिकरण करेगी. सोनिया जब हिंदू नहीं हैं तो आखिर वह हमारे राम मंदिर का शुद्धिकरण कैसे करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत को विश्व गुरु बनाकर रहेगी.

ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस और जेएमएम में बौखलाहट

असम के सीएम ने कहा कि झारखंड में झामुमो और कांग्रेस मंत्रियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से नाराज चल रही है. दोनों पार्टियां बौखला गई हैं. कांग्रेस के सांसद के घर में रेड में सैकड़ों करोड़ रुपये बरामद होते हैं. इन्हीं रुपये से झारखंड का विकास करना है. झारखंड के मंत्रियों ने लूट के पैसे अपने पास रखे हैं. जिसे ईडी निकलवा रही है.

झारखंड सरकार पर भी साधा निशाना

उन्होंने कहा कि असम राज्य झारखंड के जितना समृद्ध नहीं है, लेकिन वहां सरकार बनने के बाद एक लाख युवाओं को नौकरी दी गई. असम के अनुपात में झारखंड बहुत समृद्ध है. उसके अनुसार यहां पर 5 लाख युवाओं को नौकरी देनी चाहिए थी, लेकिन झारखंड की सरकार ने ऐसा नहीं किया. वह तो सिर्फ रुपये लूटने के काम में लगी रही.

झारखंड में चल रहा पति-पत्नी स्कीम

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन के द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने कहा कि यहां पति-पत्नी स्कीम चलता है. पति अगर जेल गए तो पत्नी को सीएम बनाने के लिए तैयार हैं.

झारखंड में घुसपैठिए बढ़ा रहे दायरा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में घुसपैठिए अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. यहां की आदिवासी लड़कियों के साथ विवाह कर वह नागरिकता भी प्राप्त कर ले रहे हैं. आलमगीर आलम जैसे मंत्री सत्ता में हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव झारखंड में है. झारखंड में अगली बार बीजेपी की सरकार बनानी है. डबल इंजन की सरकार बनेगी, तभी झारखंड का सर्वांगीण विकास हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-

पप्पू यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में किया प्रचार, कहा- रावण रूपी बीजेपी का होगा अंत - Pappu Yadav Campaigned For Anupama

संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा : सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

धनबाद में बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित करते असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबादः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुधवार को धनबाद पहुंचे. बीजेपी की ओर से चिरकुंडा के श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित जनसभा में असम के सीएम ने जमकर कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधा. इस दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के अलावे निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता मौजूद रहे.

देश में चल रही मोदी के नाम की सुनामीः हिमंत बिस्वा सरमा

इस दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर नहीं, बल्कि सुनामी चल रही है. उन्होंने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. मौके पर असम के सीएम ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लू महतो खड़े हैं इन्हें जिताकर दिल्ली भेजना है, ताकि वह दिल से सेवा कर सकें.

पीएम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और धारा 370 हटाकर किया ऐतिहासिक काम

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम सरमा ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के लिए समस्या यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बन रहे हैं, बल्कि समस्या यह है कि आखिर इस बार बीजेपी 400 के पार सीटें क्यों जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने 300 से अधिक सीटें जीती थी. जिसके बाद मोदी सरकार ने धारा 370 हटाने का काम किया, अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई.

असम के सीएम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण उन्हें भी दिया गया था, लेकिन रामलला के दर्शन के लिए न तो सोनिया गांधी आईं और न ही राहुल गांधी. उनके भाग्य में रामलला के दर्शन का सौभाग्य नहीं है. पिछले जन्म में वह जरूर कुछ किए होंगे, जिस कारण ऐसा हुआ है.

400 सीटें जीतने के बाद भाजपा बचे हुए काम को करेगी पूरा

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस बार हमें 400 पार सीटें इसलिए चाहिए क्योंकि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करना है. इसके साथ ही काशी में ज्ञान व्यापी मस्जिद की जगह मंदिर बनना है. उन्होंने कहा कि कश्मीर का एक अंग अभी भी पाकिस्तान के पास है, वह भारत के पास आना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू चार शादी नहीं करते, लेकिन एक मुसलमान पुरुष को चार शादियां करने की इजाजत है. इसे समाप्त करना है. साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है. जो मुगलों ने हमसे छीन लिया है उसे वापस भारत लाना है. इसके अलावे कई सारे कार्य अभी करने हैं. इसके लिए मोदी को 400 पार सीट चाहिए.

बीजेपी भारत को बनाएगी विश्व गुरुः सरमा

हिमंत बिस्वा ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार बनेगी तो अयोध्या में बने मंदिर का पहले शुद्धिकरण करेगी. सोनिया जब हिंदू नहीं हैं तो आखिर वह हमारे राम मंदिर का शुद्धिकरण कैसे करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत को विश्व गुरु बनाकर रहेगी.

ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस और जेएमएम में बौखलाहट

असम के सीएम ने कहा कि झारखंड में झामुमो और कांग्रेस मंत्रियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से नाराज चल रही है. दोनों पार्टियां बौखला गई हैं. कांग्रेस के सांसद के घर में रेड में सैकड़ों करोड़ रुपये बरामद होते हैं. इन्हीं रुपये से झारखंड का विकास करना है. झारखंड के मंत्रियों ने लूट के पैसे अपने पास रखे हैं. जिसे ईडी निकलवा रही है.

झारखंड सरकार पर भी साधा निशाना

उन्होंने कहा कि असम राज्य झारखंड के जितना समृद्ध नहीं है, लेकिन वहां सरकार बनने के बाद एक लाख युवाओं को नौकरी दी गई. असम के अनुपात में झारखंड बहुत समृद्ध है. उसके अनुसार यहां पर 5 लाख युवाओं को नौकरी देनी चाहिए थी, लेकिन झारखंड की सरकार ने ऐसा नहीं किया. वह तो सिर्फ रुपये लूटने के काम में लगी रही.

झारखंड में चल रहा पति-पत्नी स्कीम

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन के द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने कहा कि यहां पति-पत्नी स्कीम चलता है. पति अगर जेल गए तो पत्नी को सीएम बनाने के लिए तैयार हैं.

झारखंड में घुसपैठिए बढ़ा रहे दायरा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में घुसपैठिए अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. यहां की आदिवासी लड़कियों के साथ विवाह कर वह नागरिकता भी प्राप्त कर ले रहे हैं. आलमगीर आलम जैसे मंत्री सत्ता में हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव झारखंड में है. झारखंड में अगली बार बीजेपी की सरकार बनानी है. डबल इंजन की सरकार बनेगी, तभी झारखंड का सर्वांगीण विकास हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-

पप्पू यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में किया प्रचार, कहा- रावण रूपी बीजेपी का होगा अंत - Pappu Yadav Campaigned For Anupama

संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा : सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.