रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान और सीएम आवास के पास पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में घायल सहायक पुलिसकर्मियों को देखने असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा शनिवार को रिम्स पहुंचे. रिम्स पहुंचकर असम के सीएम ने सभी घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टर को बेहतर तरीके से इलाज करने का निर्देश दिया.
हेमंत सोरेन को अपना वादा करना चाहिए पूरा
घायल पुलिसकर्मियों और सहायक पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद असम के सीएम ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अपना वादा पूरा करना चाहिए. सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. झारखंड में स्थिति ऐसी हो गई है कि एक साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी आपस में ही लड़ रहे हैं. यह किसी भी राज्य की पुलिस के लिए सही नहीं है.
मतदान का भी अधिकार नहीं
घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद असम के सीएम ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों की स्थिति बहुत खराब है. उन्हें न तो बैलेट पेपर से वोट देने का अधिकार है और न ही मृत्यु के बाद किसी तरह की सुविधा. असम के सीएम के मुताबिक झारखंड की हेमंत सरकार को इस मुद्दे को आपस में बैठकर सुलझाना चाहिए न कि लड़ाई करके.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई थी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस लाठीचार्ज में न सिर्फ सहायक पुलिसकर्मी घायल हुए बल्कि कई डीएसपी, सब इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं. असम के सीएम ने घायल झारखंड पुलिस के जवानों का भी हालचाल जाना.
यह भी पढ़ें: