रांचीः झारखंड में चुनाव प्रचार चरम पर है. सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं का धुंआधार दौरा जारी है. बीजेपी हो या कांग्रेस सभी दल के स्टार प्रचारक लगातार राज्य में चुनावी सभा कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड का दौरा कर चुके हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी भी कई संबोधित कर चुके हैं. वहीं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आना भी जारी है.
झारखंड में बीजेपी की तरफ से लगातार स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड दौरे पर आज आ रहे हैं. वो यहां तीन सभा में शामिल होंगे. उनकी सभा रामगढ़, धनबाद और गिरिडीह में होगी. वो लोगों से पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे.
सबसे पहले हिमंता बिस्वा सरमा रामगढ़ के रजरप्पा में जनसभा करेंगे. उनकी जनसभा रजरप्पा के डीएवी मैदान में आयोजित है, जो सुबह के 11 बजे से होगी. यहां वो हजारीबाग से पार्टी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के लिए लोगों से समर्थन की अपील करेंगे.
रामगढ़ के बाद उनकी सभा गिरिडीह के देवरी में होगी. यहां वे लोगों को साढ़े 12 बजे संबोधित करेंगे. यह सभा जमुआ विधानसभा क्षेत्र के देवरी ब्लॉक मैदान में होगी. यहां से वो कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के लिए लोगों मतदान की अपील करेंगे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की आज की अंतिम जनसभा धनबाद में होगी. उनकी यह सभा निरसा के चिरकुंडा में आयोजित की गई है. दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वो सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी के साथ-साथ प्रदेश स्तर के कई नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः