धौलपुर. सैंपऊ पुलिस थाने में तैनात एएसआई उदयभान सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वे भरतपुर जिले में किसी मुकदमे के सिलसिले में जांच करने गए थे. लेकिन रास्ते में ही उनको दिल का दौरा पड़ गया और मौत हो गई. एएसआई की मौत की खबर से पुलिस विभाग में अशोक की लहर दौड़ गई.
सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया एएसआई उदयभान सिंह निवासी खेरली गुर्जर जिला भरतपुर सैंपऊ पुलिस थाने में तैनात थे. शनिवार सुबह मुकदमे के सिलसिले में जांच करने भरतपुर रवाना हुए थे. लेकिन रास्ते में ही उनको हार्ट अटैक आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई. उनकी डेड बॉडी को उनके गांव खेरली गुर्जर पहुंचाया गया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अंतिम संस्कार में सलामी देने के लिए पुलिस का दल उनके गांव रवाना किया गया है. सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, एडिशनल एसपी मनोज कुमार शर्मा एवं सीओ आनंद राव अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके गांव पहुंच गए हैं.
पढ़ें: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर केमिकल टैंकर से भिड़ी पुलिस की बस, एएसआई की मौत
पुलिस के लिए बड़ी क्षति-एसपी: सैंपऊ पुलिस थाने में तैनात एएसआई उदयभान सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो जाने पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा एएसआई उदयभान सिंह के पुलिस की सेवा में सराहनीय एवं नेक काम रहे थे. उनके निधन से पुलिस विभाग को बड़ी क्षति हुई है. उनकी कार्यशैली को हमेशा याद किया जाएगा.