ETV Bharat / state

बीच सड़क पर युवती के साथ बदतमीजी करने वाला एएसआई गिरफ्तार - ASI arrested

जोधपुर में बीच सड़क पर महिला से बदतमीजी करने वाले ASI अमित मीणा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

एएसआई गिरफ्तार
एएसआई गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 10:07 AM IST

जोधपुर. तीन दिन पहले युवती से पांच हजार रुपए वसूलने के लिए पुलिस के एएसआई द्वारा बीच सड़क पर उसके साथ की गई बदतमीजी के मामले में उसे लाइन हाजिर कर दिया है. बुधवार को उच्च अधिकारियों को मामला पता चलने के बाद तीन दिन से थाने का चक्कर लगा रही युवती की रिपोर्ट पर मामला भी दर्ज कर लिया गया. इससे पहले रातानाडा पुलिस उसे टालती रही. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस कर्मी की पहचान अमित मीणा के रूप में हुई. उसे थाने बुलाया गया उस समय भी वह शराब के नशे में था, जिसके आधार पर एएसआई को गिरफ्तार भी किया गया है. डीसीपी मुख्यालय शरद चौधरी ने बताया कि जांच कर आरोपी पुलिस कर्मी को चार्ज शीट भी दी जाएगी.

पीड़िता ने बताया कि उसका रातानाडा इलाके में ब्यूटी पार्लर है. रोजाना की तरह सोमवार रात करीब 9 बजे वे अपने पार्लर से वापस घर जाने के लिए निकली. जेडीए सर्किल के निकट लोको रोड पर पहुंची ही थी, तभी इस मार्ग पर स्थित शराब ठेके के सामने एक पुलिस की बाइक लिए एएसआई ने उसका रास्ता रोका. बाइक सवार एएसआई ने उससे हेलमेट नहीं पहने होने की बात कहते हुए पहले 5000 रुपए और बाद में 4000 रुपए मांगे. इनकार किया, तो वर्दीधारी उसका हाथ पकड़कर बदसलूकी करने लगा. तब तक आसपास कुछ अन्य लोगों ने लड़की को जाने देने का आग्रह भी किया, लेकिन नशे में धुत्त एएसआई अमित मीणा की बदसलूकी जारी रही. इसी बीच मौका पाकर युवती ने रातानाडा पुलिस को सूचना दे दी. कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक एएसआई पुलिस की बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग निकला. जाते हुए उसने अपनी बाइक से युवती को जानबूझ कर टक्कर भी मारी.

पढ़ें: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बिजली कर्मचारियों को कमरों में बंद कर मचाया हंगामा

चक्कर लगावती रही पुलिस दर्ज नहीं किया मामला : खास बात यह है की घटना के दौरान रतराडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा घटनाक्रम भी पुलिस को पता था इसके बावजूद जब अगले दिन युवती थाने पहुंची रिपोर्ट लेकर तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. उसे वहां इंतजार करवाया गया और बाद में कहा गया कि अभी मामला दर्ज नहीं होगा. पुलिस की बदनामी के डर से रिपोर्ट नहीं ली गई. बुधवार को यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो युवती को थाने बुलाकर उसकी रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया गया. अमित मीणा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

जोधपुर. तीन दिन पहले युवती से पांच हजार रुपए वसूलने के लिए पुलिस के एएसआई द्वारा बीच सड़क पर उसके साथ की गई बदतमीजी के मामले में उसे लाइन हाजिर कर दिया है. बुधवार को उच्च अधिकारियों को मामला पता चलने के बाद तीन दिन से थाने का चक्कर लगा रही युवती की रिपोर्ट पर मामला भी दर्ज कर लिया गया. इससे पहले रातानाडा पुलिस उसे टालती रही. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस कर्मी की पहचान अमित मीणा के रूप में हुई. उसे थाने बुलाया गया उस समय भी वह शराब के नशे में था, जिसके आधार पर एएसआई को गिरफ्तार भी किया गया है. डीसीपी मुख्यालय शरद चौधरी ने बताया कि जांच कर आरोपी पुलिस कर्मी को चार्ज शीट भी दी जाएगी.

पीड़िता ने बताया कि उसका रातानाडा इलाके में ब्यूटी पार्लर है. रोजाना की तरह सोमवार रात करीब 9 बजे वे अपने पार्लर से वापस घर जाने के लिए निकली. जेडीए सर्किल के निकट लोको रोड पर पहुंची ही थी, तभी इस मार्ग पर स्थित शराब ठेके के सामने एक पुलिस की बाइक लिए एएसआई ने उसका रास्ता रोका. बाइक सवार एएसआई ने उससे हेलमेट नहीं पहने होने की बात कहते हुए पहले 5000 रुपए और बाद में 4000 रुपए मांगे. इनकार किया, तो वर्दीधारी उसका हाथ पकड़कर बदसलूकी करने लगा. तब तक आसपास कुछ अन्य लोगों ने लड़की को जाने देने का आग्रह भी किया, लेकिन नशे में धुत्त एएसआई अमित मीणा की बदसलूकी जारी रही. इसी बीच मौका पाकर युवती ने रातानाडा पुलिस को सूचना दे दी. कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक एएसआई पुलिस की बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग निकला. जाते हुए उसने अपनी बाइक से युवती को जानबूझ कर टक्कर भी मारी.

पढ़ें: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बिजली कर्मचारियों को कमरों में बंद कर मचाया हंगामा

चक्कर लगावती रही पुलिस दर्ज नहीं किया मामला : खास बात यह है की घटना के दौरान रतराडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा घटनाक्रम भी पुलिस को पता था इसके बावजूद जब अगले दिन युवती थाने पहुंची रिपोर्ट लेकर तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. उसे वहां इंतजार करवाया गया और बाद में कहा गया कि अभी मामला दर्ज नहीं होगा. पुलिस की बदनामी के डर से रिपोर्ट नहीं ली गई. बुधवार को यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो युवती को थाने बुलाकर उसकी रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया गया. अमित मीणा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Jul 18, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.