बक्सरः पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार 5 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. ऐतिहासिक किला मैदान में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जोरदार हमला किया. चौबे ने कहा कि जो लोग आज मेरा बुराई कर रहे हैं, उनको यह बात याद रखनी चाहिए कि 1966 में जब पहली बार मुझे जेल जाना पड़ा था, गरम सलाखों से भागलपुर की जेल में मुझे दागा जा रहा था, उस समय ये नेता चम्मच से दूध भी नहीं पीते होंगे, जो चुनाव के दौरान खुद को मेरा उत्तराधिकारी बताकर पोस्टर से मेरी ही तस्वीर को गायब करा दिए थे.
मेरा उत्तराधिकारी मैं ही हूंः अश्विनी चौबे ने कहा कि मेरा उत्तराधिकारी कोई नहीं है. न मेरा पुत्र और न ही सगे सम्बन्धी, मेरा उत्तराधिकारी मैं ही हूं. पूरे जीवन में टिकट के लिए कभी राजनीतिक गलियारे का परिक्रमा नहीं किया हूं. न ही किसी के सामने हाथ पसारा हूं. आज जो लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं, उनको शायद यह नहीं पता है कि 1996 में कैलाशपति मिश्रा और अटल बिहारी बाजपेयी मुझे सांसद का चुनाव लड़ाने की कोशिश की थी. उस समय भी हमने कहा था कि सांसद का चुनाव मैं कभी नहीं लड़ूंगा. मुझे लालच नहीं रहा है.
चुनाव के दौरान बक्सर से दूरी थी मजबूरीः अश्विनी चौबे ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मैं एक बार भी बक्सर नही आ सका. ना तो केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे बक्सर जाने के लिए आदेश दिया और न ही स्थानीय प्रत्याशी ने मुझे बुलाया. उस समय भी संगठन मंत्री से कहा था कि भगवान उसको सद्बुद्ध दे. यहां केवल एक कार्यकर्ता नही हारा है, यहां भाजपा के कई दशक के कार्यकर्ताओं का परिश्रम हारा है. इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने आपसी मतभेद को भुलाकर एकजुट हो जाएं.
बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा चुनावः अपने सम्बोधन के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाइए. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए यह चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे. बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को देखने की हमारी अंतिम इच्छा शेष रह गई है और यह होकर रहेगा.
अश्विनी चौबे को नहीं मिला था टिकटः बता दें कि अश्विनी चौबे बक्सर से सांसद हुआ करते थे. लोकसभा चुनाव 2024 में उनका टिकट काट दिया गया. उनकी जगह पर भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया था. शुरू में मिथिलेश तिवारी ने खुद को अश्विनी चौबे का उत्तराधिकारी भी बताया था, बाद में कार्यक्रम में पोस्टर से उनकी तस्वीर हटा दी गयी थी. इस बात से अश्विनी चौबे नाराज चल रहे हैं. आज के उनके कार्यक्रम से संगठन के जिलाध्यक्ष से लेकर अधिकांश नेताओं ने दूरी बनाकर रखी.
"टिकट और कुर्सी के लिए पूरे जीवन में कभी राजनीतिक गलियारे की परिक्रमा नहीं की, कौन जानता था भगवान राम को भी बनवास जाना पड़ेगा. बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को देखने की हमारी अंतिम इच्छा शेष रह गई है और यह होकर रहेगा."- अश्विनी चौबै, पूर्व केंद्रीय मंत्री
इसे भी पढ़ेंः
- Bihar Politics: 'अश्विनी चौबे राजनीति में छुरछुरी पटाखा की तरह', ऐसा क्यों बोले JDU प्रवक्ता नीरज कुमार?
- 'बिहार में NDA का चेहरा नीतीश ही हैं, कोई कुछ कहे फर्क नहीं पड़ता'- शाहनवाज हुसैन - All is not well in NDA
- 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा NDA, बोले केसी त्यागी- 'हम सिर्फ प्रधानमंत्री की बात मानते हैं' - JDU National Executive Meeting
- 'मैं बक्सर को कभी छोड़ नहीं सकता', टिकट कटने के बाद भी अश्विनी चौबे बोले- 'अंतिम सांस तक BJP में रहेंगे' - lok sabha election 2024