ETV Bharat / state

ट्रेन चले तो खत्म हो मोक्ष का इंतजार, 600 लोगों की अस्थियों को गंगा पहुंचने की आस - Kalka Express not running

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 12:58 PM IST

पंजाब हरियाणा सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है. इसके चलते बाड़मेर से चलने वाली कालका एक्सप्रेस हरिद्वार तक नहीं जा पा रही. इससे मारवाड़ क्षेत्र के लोग अपने दिवंगत परिजनों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित नहीं कर पा रहे.

Bones of 600 people are kept in Jodhpur
जोधपुर में रखी है 600 लोगों की अस्थियां (photo etv bharat jodhpur)
ट्रेन चले तो खत्म हो मोक्ष का इंतजार. (etv bharat jodhpur)

जोधपुर. बाड़मेर से चलकर जोधपुर होते हुए ऋषिकेश-हरिद्वार जाने वाली कालका एक्सप्रेस किसान आंदोलन के चलते पिछले 25 दिन से हरिद्वार नहीं जा पा रही. इसके चलते कई लोगों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित नहीं हो पा रही. कुछ लोग अपने साधन से हरिद्वार जाकर यह कार्य कर रहे हैं, लेकिन अधिकांश परिवार ऐसे हैं, जो यह खर्च नहीं उठा सकते. उनके दिवंगत परिजनों की अस्थियां श्मशान या हिंदू सेवा मंडल के परिसर में रखी है. ट्रेन नहीं चलने से हर 2 वर्ष से सेवा मंडल की ओर से मई माह में लावारिस दिवंगतों की अस्थियों का विसर्जन सामूहिक रूप से हरिद्वार में होता, वह भी निरस्त करना पड़ रहा है.

सेवा मंडल के सचिव विष्णु प्रजापत का कहना है कि हमारे पास अभी 600 लोगों की अस्थियां रखी हुई है. इसके अलावा अन्य श्मशानों में भी इन दिनों अस्थि कलश मौजूद है. अब हम 2 माह बाद हरिद्वार जाएंगे. तब तक करीब 1100 दिवंगतों की अस्थियों का सामूहिक विसर्जन किया जाएगा. प्रजापत ने बताया कि अस्थि विसर्जन के अलावा ऐसी कई बुजुर्ग हैं, जो हर माह हरिद्वार स्नान करने जाती है. रेल सेवा बंद होने से वे भी नहीं जा पा रहे. सरकार को वैकल्पिक ट्रेन के लिए प्रयास करने चाहिए. उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के चलते पंजाब के बठिंडा से आगे कालका एक्सप्रेस का संचालन नहीं हो पा रहा. कालका एक्सप्रेस बठिंडा तक ही जा रही है, जबकि पहले यह ट्रेन ऋषिकेश से हरिद्वार तक जाती थी.

पढ़ें: किसान आंदोलन ने रोकी मोक्ष की राह, हरिद्वार जाने वाली ट्रेन बठिंडा तक ही संचालित, रोडवेज भी बंद

केन्द्रीय मंत्री शेखावत हुए सक्रिय: जोधपुर से हरिद्वार के लिए वैकल्पिक मार्ग से ट्रेन चलने को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. इसके अलावा जोधपुर मंडल के डीआरएम को भी इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया है. इससे लोगों की परेशानी का समाधान हो सके.

बसें अगले माह शुरू होने की उम्मीद: राजस्थान परिवहन निगम के जोधपुर डिपो के प्रबंधक मुकुन सिंह ने बताया कि हमारे डिपो में 24 बसों की कमी है. इसके चलते कई रूट बंद है, इसमें हरिद्वार की बस भी बंद है. हमें नई बसें आवंटित हो गई है. अगले माह जोधपुर पहुंचने पर संचालन वापस शुरू किया जाएगा. इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मोक्ष कलश यात्रा के नाम से हरिद्वार के लिए स्पेशल बेसन का संचालन शुरू किया था, लेकिन बेसन की कमी के चलते हैं. जोधपुर से यह संचालन बंद हो गया.

ट्रेन चले तो खत्म हो मोक्ष का इंतजार. (etv bharat jodhpur)

जोधपुर. बाड़मेर से चलकर जोधपुर होते हुए ऋषिकेश-हरिद्वार जाने वाली कालका एक्सप्रेस किसान आंदोलन के चलते पिछले 25 दिन से हरिद्वार नहीं जा पा रही. इसके चलते कई लोगों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित नहीं हो पा रही. कुछ लोग अपने साधन से हरिद्वार जाकर यह कार्य कर रहे हैं, लेकिन अधिकांश परिवार ऐसे हैं, जो यह खर्च नहीं उठा सकते. उनके दिवंगत परिजनों की अस्थियां श्मशान या हिंदू सेवा मंडल के परिसर में रखी है. ट्रेन नहीं चलने से हर 2 वर्ष से सेवा मंडल की ओर से मई माह में लावारिस दिवंगतों की अस्थियों का विसर्जन सामूहिक रूप से हरिद्वार में होता, वह भी निरस्त करना पड़ रहा है.

सेवा मंडल के सचिव विष्णु प्रजापत का कहना है कि हमारे पास अभी 600 लोगों की अस्थियां रखी हुई है. इसके अलावा अन्य श्मशानों में भी इन दिनों अस्थि कलश मौजूद है. अब हम 2 माह बाद हरिद्वार जाएंगे. तब तक करीब 1100 दिवंगतों की अस्थियों का सामूहिक विसर्जन किया जाएगा. प्रजापत ने बताया कि अस्थि विसर्जन के अलावा ऐसी कई बुजुर्ग हैं, जो हर माह हरिद्वार स्नान करने जाती है. रेल सेवा बंद होने से वे भी नहीं जा पा रहे. सरकार को वैकल्पिक ट्रेन के लिए प्रयास करने चाहिए. उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के चलते पंजाब के बठिंडा से आगे कालका एक्सप्रेस का संचालन नहीं हो पा रहा. कालका एक्सप्रेस बठिंडा तक ही जा रही है, जबकि पहले यह ट्रेन ऋषिकेश से हरिद्वार तक जाती थी.

पढ़ें: किसान आंदोलन ने रोकी मोक्ष की राह, हरिद्वार जाने वाली ट्रेन बठिंडा तक ही संचालित, रोडवेज भी बंद

केन्द्रीय मंत्री शेखावत हुए सक्रिय: जोधपुर से हरिद्वार के लिए वैकल्पिक मार्ग से ट्रेन चलने को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. इसके अलावा जोधपुर मंडल के डीआरएम को भी इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया है. इससे लोगों की परेशानी का समाधान हो सके.

बसें अगले माह शुरू होने की उम्मीद: राजस्थान परिवहन निगम के जोधपुर डिपो के प्रबंधक मुकुन सिंह ने बताया कि हमारे डिपो में 24 बसों की कमी है. इसके चलते कई रूट बंद है, इसमें हरिद्वार की बस भी बंद है. हमें नई बसें आवंटित हो गई है. अगले माह जोधपुर पहुंचने पर संचालन वापस शुरू किया जाएगा. इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मोक्ष कलश यात्रा के नाम से हरिद्वार के लिए स्पेशल बेसन का संचालन शुरू किया था, लेकिन बेसन की कमी के चलते हैं. जोधपुर से यह संचालन बंद हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.