अशोकनगर। पलकटोरी रोड पर शासन की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लॉटिंग कर दी गई थी. इसके बाद वहां पक्के मकानों का निर्माण भी किया गया था. बुधवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों के पक्के मकान सहित 8 बीघा जमीन पर बने कब्जे को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
8 बीघा से अधिक शासन की जमीन पर कब्जा
पछारी पलकटोरी रोड के पास स्थित रकबा नंबर 289 है. जिसमें शासन की लगभग 8 बीघा से अधिक जमीन है जिस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध तरीके से नोटरी कर प्लॉट काटे जा रहे थे. इसके अलावा वहां पर अवैध रूप से पक्के मकानों के निर्माण किए गए. प्रशासन ने मकान मालिकों को एक दिन पहले अवैध कब्जा हटाने को लेकर नोटिस भी दिया था. वहीं, बुधवार को पुलिस व प्रशासन तीन जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा. पक्के मकानों सहित 8 बीघा शासन की जमीन को कब्जा धारियों से मुक्त कराया.
लंबे समय से प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई?
अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई नगर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि "जब इतनी बेशकीमती जमीन पर लंबे समय से कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर भवन का निर्माण किया जा रहा था. तब प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना था. ताकि भोले भाले लोग इन जालसाजों की बातों में आकर न फंसते. इसमें केवल नोटरी के माध्यम से प्लॉट बेचे गए हैं."
सुबह 9 बजे से शुरु हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई
एक दिन पहले कब्जाधारियों को नोटिस देने के बाद सुबह 9 बजे पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां तीन जेसीबी के माध्यम से पक्के अतिक्रमण को तोड़ा गया. इस दौरान भी कई लोग घरों से अपने सामान को खाली करते देखे गए. यह कार्रवाई देर दोपहर तक जारी रही.
चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया भी भूमाफियाओं को लेकर जता चुके हैं नाराजगी
लोकसभा चुनाव में जहां पूरे प्रदेश में कई मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा था. तो वहीं अशोकनगर में केवल भू-माफियाओं का मुद्दा छाया हुआ था. जिसको लेकर मंच से कई बार सिंधिया भी भू-माफियाओं को जमीदोज करने की बात खुले मंच से कह चुके हैं. इसके बाद से ही लगातार इस तरह की कार्रवाई जिले में की जा रही है.
यहां पढ़ें... सागर में भू-माफिया पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने मुक्त कराई 6 करोड़ की जमीन विजयवर्गीय व उषा ठाकुर में ठनी! अवैध कॉलोनी में जेसीबी लेकर पहुंची टीम, BJP विधायक उतरी विरोध में |
प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
एसडीएम अनिल बनवारिया ने बताया कि "पछारी स्थित रकबा नंबर 289 पर भू माफिया द्वारा कब्जा किया गया था. जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से हम लोगों को लगी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर नोटिस देने की कार्रवाई की गई. इसके बाद सुबह प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. जहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई." एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि "अनुविभागीय अधिकारी की जानकारी के बाद मौके पर 75 पुलिस बल एवं तीन थानों के टीआई के साथ कार्रवाई की गई. जहां किसी भी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया है."