अशोकनगर। नगर के मुख्य बाजार में सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे दुकानदार उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्हें अपनी ही दुकानों के बाहर कचरे के ढेर देखने को मिले. इसके पहले दुकानदार कुछ समझ पाते कि तभी नगर पालिका के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझाइश दी और उसी कचरे को दुकानदारों से ही नगरपालिका की गाड़ियों में भरवाया. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की कहानी कुछ इस तरह है.
दुकानदार कर रहे थे लापरवाही
नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अध्यक्ष नीरज मनोरिया व सीएमओ विनोद उन्नीतान के द्वारा लोगों व दुकानदारों को अपनी दुकान और घरों के बाहर साफ सफाई रखने की कई बार अपील की जा चुकी है. इसके बाद भी दुकानदार मानने को तैयार नहीं थे. रोज रात को दुकान बंद करते समय दुकान की सफाई कर कचरे को बाहर सड़क पर ही फेंक देते. जिससे रात के समय पूरा शहर गंदा दिखाई देता.
दुकानों के बाहर लगाया गया कचरे का ढेर
सुबह के समय जब नगरपालिका सफाई कर्मी बाजार पहुंचे तो उन्होंने पूरी सड़क और दुकानों के बाहर साफ सफाई तो की लेकिन दुकान के बाहर पड़े कचरे को एकत्रित कर दुकानों के बाहर ही ढेर लगा दिया. इसके बाद जैसे ही दुकानदार सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो यह दृश्य देख सदमे में पड़ गए. इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने आकर दुकानदारों को समझाया कि यह कचरा आपके द्वारा ही फैलाया गया है. यह शहर आपका और हमारा है. जिसको लेकर शर्मिंदा हुए दुकानदारों ने स्वयं ही कचरे को इकट्ठाकर नपा के कचरा वाहन में भरा.
ये भी पढ़ें: स्वच्छ शहर के नगर निगम में हर तरफ घोटाला, कार्रवाई करने महापौर की मुख्यमंत्री से फरियाद ये कचरा भी कर देगा मालामाल, अब यहां-वहां फेंकने या जलाने से पहले दस बार सोचेंगे लोग |
नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने शुरू की पहल
नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने कहा कि ''शहर के लोगों व दुकानदारों को कई बार समझा कर परेशान हो गए थे. इसके बाद भी वह अपनी दुकानों के बाहर ही कचरा फेंक जाते थे. इसके कारण पूरा शहर गंदा दिखाई देता था. जिसके बाद अब हमने एक नई पहल शुरू की है कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कचरा फेंककर जाएगा. हम लोग सड़क की साफ सफाई करने के बाद उसकी दुकान के आगे कचरे का ढेर लगा देंगे.
इसके बाद उसी दुकानदार से वह कचरा एकत्रित कर नगरपालिका की गाड़ियों में भरवाया जाएगा. इस नगर को साफ-स्वच्छ रखने की नई पहल हमारे द्वारा शुरू की गई है. मेरा लोगों से आग्रह है कि शहर आपका है और इसकी साफ-सफाई रखना भी हम सबका कर्तव्य है. यदि आमजन में से किसी के भी घर के बाहर या गली में कचरा वाहन नहीं पहुंच रहा है तो इसकी सूचना हमें तुरंत दें. यह आपकी भी जिम्मेदारी है और आपका हक है. हम तुरंत ही आपकी गली मोहल्ले में कचरा गाड़ी पहुंचाने का काम करेंगे.''