ETV Bharat / state

ब्रांडेड शॉप्स ने की गंदगी तो शोरुम के आगे बनाया कचरे का पहाड़, अशोकनगर म्युनिसिपैलिटी की सजा - Ashoknagar Garbage Mountain

अशोकनगर में कुछ दुकानदार रात को अपनी दुकानों का कचरा सड़क पर लगा देते थे, इनसे परेशान नगर पालिका कर्मचारियों ने बुधवार की सुबह साफ-सफाई के बाद कचरा उन्हीं दुकानों के बाहर इकठ्ठा कर दिया और दुकानदारों से ही उस कचरे को गाड़ी में भरवाया.

ashoknagar municipality unique punishment
अशोकनगर में दुकानों के बाहर सफाई कर्मियों ने लगा दिए कचरे के ढेर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 4:39 PM IST

अशोकनगर। नगर के मुख्य बाजार में सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे दुकानदार उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्हें अपनी ही दुकानों के बाहर कचरे के ढेर देखने को मिले. इसके पहले दुकानदार कुछ समझ पाते कि तभी नगर पालिका के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझाइश दी और उसी कचरे को दुकानदारों से ही नगरपालिका की गाड़ियों में भरवाया. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की कहानी कुछ इस तरह है.

अशोकनगर में दुकानों के बाहर सफाई कर्मियों ने लगा दिए कचरे के ढेर (Etv Bharat)

दुकानदार कर रहे थे लापरवाही

नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अध्यक्ष नीरज मनोरिया व सीएमओ विनोद उन्नीतान के द्वारा लोगों व दुकानदारों को अपनी दुकान और घरों के बाहर साफ सफाई रखने की कई बार अपील की जा चुकी है. इसके बाद भी दुकानदार मानने को तैयार नहीं थे. रोज रात को दुकान बंद करते समय दुकान की सफाई कर कचरे को बाहर सड़क पर ही फेंक देते. जिससे रात के समय पूरा शहर गंदा दिखाई देता.

दुकानों के बाहर लगाया गया कचरे का ढेर

सुबह के समय जब नगरपालिका सफाई कर्मी बाजार पहुंचे तो उन्होंने पूरी सड़क और दुकानों के बाहर साफ सफाई तो की लेकिन दुकान के बाहर पड़े कचरे को एकत्रित कर दुकानों के बाहर ही ढेर लगा दिया. इसके बाद जैसे ही दुकानदार सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो यह दृश्य देख सदमे में पड़ गए. इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने आकर दुकानदारों को समझाया कि यह कचरा आपके द्वारा ही फैलाया गया है. यह शहर आपका और हमारा है. जिसको लेकर शर्मिंदा हुए दुकानदारों ने स्वयं ही कचरे को इकट्ठाकर नपा के कचरा वाहन में भरा.

Ashok Nagar Kachara Pahad
दुकानों के बाहर सफाई कर्मियों ने लगा दिए कचरे के ढ़ेर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

स्वच्छ शहर के नगर निगम में हर तरफ घोटाला, कार्रवाई करने महापौर की मुख्यमंत्री से फरियाद

ये कचरा भी कर देगा मालामाल, अब यहां-वहां फेंकने या जलाने से पहले दस बार सोचेंगे लोग

नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने शुरू की पहल

नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने कहा कि ''शहर के लोगों व दुकानदारों को कई बार समझा कर परेशान हो गए थे. इसके बाद भी वह अपनी दुकानों के बाहर ही कचरा फेंक जाते थे. इसके कारण पूरा शहर गंदा दिखाई देता था. जिसके बाद अब हमने एक नई पहल शुरू की है कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कचरा फेंककर जाएगा. हम लोग सड़क की साफ सफाई करने के बाद उसकी दुकान के आगे कचरे का ढेर लगा देंगे.

इसके बाद उसी दुकानदार से वह कचरा एकत्रित कर नगरपालिका की गाड़ियों में भरवाया जाएगा. इस नगर को साफ-स्वच्छ रखने की नई पहल हमारे द्वारा शुरू की गई है. मेरा लोगों से आग्रह है कि शहर आपका है और इसकी साफ-सफाई रखना भी हम सबका कर्तव्य है. यदि आमजन में से किसी के भी घर के बाहर या गली में कचरा वाहन नहीं पहुंच रहा है तो इसकी सूचना हमें तुरंत दें. यह आपकी भी जिम्मेदारी है और आपका हक है. हम तुरंत ही आपकी गली मोहल्ले में कचरा गाड़ी पहुंचाने का काम करेंगे.''

अशोकनगर। नगर के मुख्य बाजार में सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे दुकानदार उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्हें अपनी ही दुकानों के बाहर कचरे के ढेर देखने को मिले. इसके पहले दुकानदार कुछ समझ पाते कि तभी नगर पालिका के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझाइश दी और उसी कचरे को दुकानदारों से ही नगरपालिका की गाड़ियों में भरवाया. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की कहानी कुछ इस तरह है.

अशोकनगर में दुकानों के बाहर सफाई कर्मियों ने लगा दिए कचरे के ढेर (Etv Bharat)

दुकानदार कर रहे थे लापरवाही

नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अध्यक्ष नीरज मनोरिया व सीएमओ विनोद उन्नीतान के द्वारा लोगों व दुकानदारों को अपनी दुकान और घरों के बाहर साफ सफाई रखने की कई बार अपील की जा चुकी है. इसके बाद भी दुकानदार मानने को तैयार नहीं थे. रोज रात को दुकान बंद करते समय दुकान की सफाई कर कचरे को बाहर सड़क पर ही फेंक देते. जिससे रात के समय पूरा शहर गंदा दिखाई देता.

दुकानों के बाहर लगाया गया कचरे का ढेर

सुबह के समय जब नगरपालिका सफाई कर्मी बाजार पहुंचे तो उन्होंने पूरी सड़क और दुकानों के बाहर साफ सफाई तो की लेकिन दुकान के बाहर पड़े कचरे को एकत्रित कर दुकानों के बाहर ही ढेर लगा दिया. इसके बाद जैसे ही दुकानदार सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो यह दृश्य देख सदमे में पड़ गए. इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने आकर दुकानदारों को समझाया कि यह कचरा आपके द्वारा ही फैलाया गया है. यह शहर आपका और हमारा है. जिसको लेकर शर्मिंदा हुए दुकानदारों ने स्वयं ही कचरे को इकट्ठाकर नपा के कचरा वाहन में भरा.

Ashok Nagar Kachara Pahad
दुकानों के बाहर सफाई कर्मियों ने लगा दिए कचरे के ढ़ेर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

स्वच्छ शहर के नगर निगम में हर तरफ घोटाला, कार्रवाई करने महापौर की मुख्यमंत्री से फरियाद

ये कचरा भी कर देगा मालामाल, अब यहां-वहां फेंकने या जलाने से पहले दस बार सोचेंगे लोग

नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने शुरू की पहल

नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने कहा कि ''शहर के लोगों व दुकानदारों को कई बार समझा कर परेशान हो गए थे. इसके बाद भी वह अपनी दुकानों के बाहर ही कचरा फेंक जाते थे. इसके कारण पूरा शहर गंदा दिखाई देता था. जिसके बाद अब हमने एक नई पहल शुरू की है कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कचरा फेंककर जाएगा. हम लोग सड़क की साफ सफाई करने के बाद उसकी दुकान के आगे कचरे का ढेर लगा देंगे.

इसके बाद उसी दुकानदार से वह कचरा एकत्रित कर नगरपालिका की गाड़ियों में भरवाया जाएगा. इस नगर को साफ-स्वच्छ रखने की नई पहल हमारे द्वारा शुरू की गई है. मेरा लोगों से आग्रह है कि शहर आपका है और इसकी साफ-सफाई रखना भी हम सबका कर्तव्य है. यदि आमजन में से किसी के भी घर के बाहर या गली में कचरा वाहन नहीं पहुंच रहा है तो इसकी सूचना हमें तुरंत दें. यह आपकी भी जिम्मेदारी है और आपका हक है. हम तुरंत ही आपकी गली मोहल्ले में कचरा गाड़ी पहुंचाने का काम करेंगे.''

Last Updated : Jul 10, 2024, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.