ETV Bharat / state

अशोकनगर के मुंगावली में खरीदी छोड़कर सभा में गए व्यापारी, गेहूं भीगने से गुस्साए किसानों का हंगामा - Ashoknagar farmers protest mandi - ASHOKNAGAR FARMERS PROTEST MANDI

अशोकनगर जिले की मुंगावली कृषि मंडी में गेहूं की नीलामी बोली बंद करके सभी व्यापारी बीजेपी की सभा में चले गए. इसी दौरान हुई तेज बारिश से किसानों का करीब 100 ट्रॉलियों में भरा गेहूं भीग गया. इससे गुस्साए किसानों में मंडी के गेट पर ताला लगा दिया और हंगामा किया.

Ashoknagar farmers protest mandi
अशोकनगर के मुंगावली में गेहूं भीगने से गुस्साए किसानों का हंगामा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 1:03 PM IST

अशोकनगर के मुंगावली में खरीद छोड़ बीजेपी की सभा में गए व्यापारी

अशोकनगर। मुंगावली कृषि मंडी में गेहूं की खरीद चल रही है. किसान ट्रॉलियों में भरकर गेहूं ला रहे हैं. मंडी में ट्रॉलियां खुले में खड़ी हैं. शुक्रवार दोपहर को कृषि उपज मंडी में करीब 3 बजे अचानक सभी व्यापारी नीलामी बोली छोड़कर चले गए. किसान इनके इंतजार में खड़े रहे. लेकिन व्यापारी नही लौटे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश के कारण सौ ट्राली में भरा अनाज भीग गया. इससे गुस्साए किसानों ने मंडी गेट में ताला डाल दिया और चक्काजाम कर दिया.

एसडीएम ने किसानों को शांत कराया

हंगामे की सूचना पाकर नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश शुक्ला मंडी पहुंचे. उन्होंने किसानों से बातचीत की. साथ ही मंडी सचिव से कहा कि व्यापारियों को बुलाएं. उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. नायब तहसीलदार की समझाइश पर किसानों का गुस्सा शांत हुआ. इसी दौरान एसडीएम भी मंडी पहुंच गए. एसडीएम ने किसानों व व्यापारियों से चर्चा की. इसके बाद 6 बजे नीलामी दोबारा चालू की गई. इस दौरान जैसे ही मंडी से व्यापारियों के जाने की सूचना कांग्रेसियों को मिली, तो वे भी मंडी पहुंचे.

Ashoknagar farmers protest mandi
Ashoknagar farmers protest mandi

ALSO READ:

जबलपुर में धान खरीदी के दौरान लापरवाही, किसानों का धरना, देखें- कैसे बर्बाद हो रही फसल

दवाड़ा मोहगांव जलाशय प्रभावित किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, मॉनसूनी बारिश में कार्यालय के सामने परिवार के साथ बैठे

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता मंडी पहुंचे

कांग्रेस नेताओं ने किसानों से बातचीत की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह बीच नीलामी छोड़कर राजनीतिक दलों द्वारा बुलाई गई बैठक में जान वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. तीन घंटे के हंगामे के बाद किसानो की भीगी फसलों की नीलामी दोबारा चालू हो सकी. वहीं, एसडीएम वरुण अवस्थी ने कहा "नीलामी छोड़कर जाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." एसडीएम ने मंडी सचिव को भी नसीहत दी.

अशोकनगर के मुंगावली में खरीद छोड़ बीजेपी की सभा में गए व्यापारी

अशोकनगर। मुंगावली कृषि मंडी में गेहूं की खरीद चल रही है. किसान ट्रॉलियों में भरकर गेहूं ला रहे हैं. मंडी में ट्रॉलियां खुले में खड़ी हैं. शुक्रवार दोपहर को कृषि उपज मंडी में करीब 3 बजे अचानक सभी व्यापारी नीलामी बोली छोड़कर चले गए. किसान इनके इंतजार में खड़े रहे. लेकिन व्यापारी नही लौटे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश के कारण सौ ट्राली में भरा अनाज भीग गया. इससे गुस्साए किसानों ने मंडी गेट में ताला डाल दिया और चक्काजाम कर दिया.

एसडीएम ने किसानों को शांत कराया

हंगामे की सूचना पाकर नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश शुक्ला मंडी पहुंचे. उन्होंने किसानों से बातचीत की. साथ ही मंडी सचिव से कहा कि व्यापारियों को बुलाएं. उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. नायब तहसीलदार की समझाइश पर किसानों का गुस्सा शांत हुआ. इसी दौरान एसडीएम भी मंडी पहुंच गए. एसडीएम ने किसानों व व्यापारियों से चर्चा की. इसके बाद 6 बजे नीलामी दोबारा चालू की गई. इस दौरान जैसे ही मंडी से व्यापारियों के जाने की सूचना कांग्रेसियों को मिली, तो वे भी मंडी पहुंचे.

Ashoknagar farmers protest mandi
Ashoknagar farmers protest mandi

ALSO READ:

जबलपुर में धान खरीदी के दौरान लापरवाही, किसानों का धरना, देखें- कैसे बर्बाद हो रही फसल

दवाड़ा मोहगांव जलाशय प्रभावित किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, मॉनसूनी बारिश में कार्यालय के सामने परिवार के साथ बैठे

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता मंडी पहुंचे

कांग्रेस नेताओं ने किसानों से बातचीत की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह बीच नीलामी छोड़कर राजनीतिक दलों द्वारा बुलाई गई बैठक में जान वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. तीन घंटे के हंगामे के बाद किसानो की भीगी फसलों की नीलामी दोबारा चालू हो सकी. वहीं, एसडीएम वरुण अवस्थी ने कहा "नीलामी छोड़कर जाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." एसडीएम ने मंडी सचिव को भी नसीहत दी.

Last Updated : Apr 13, 2024, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.