अशोकनगर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार देर रात अशोकनगर पहुंचे, जिसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कार्यालय के बाहर तिरंगा झंडा भी लहराया. अशोकनगर में जनसंपर्क कार्यालय के शुभारंभ के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली.
बहनों ने बांधी रेशम की डोर
जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे, तो वहां पहले से ही उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने एक विशाल राखी केंद्रीय मंत्री के लिए तैयार करवा रखी थी, जो उन्हें भेंट की. इसके साथ ही सैकड़ों बहनों ने सिंधिया की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें लंबी उम्र का आशीर्वाद भी दिया.सभी बहनों के इस प्रेम को देखकर केंद्रीय मंत्री बहुत खुश हुए और सभी बहनों को धन्यवाद व शुभकामनाएं दीं.
Read more - ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में दंडवत हुए कांग्रेसी विधायक, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष पर बरसे सिंधिया, बताया संविधान और तिरंगे का अपमान |
अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में ली बैठक
जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें उन्होंने जिले के विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिए हैं. गौरतलब है कि अशोकनगर से पहले सोमवार को सिंधिया गुना पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री यहां कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद सिंधिया ने गुना में भी जनसंपर्क कार्यालय का किया.