अशोकनगर. पड़रिया पुलिस लाइन में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल की रिहर्सल की गई. इस दौरान दोनों ही तरफ पुलिस के जवान मौजूद रहते हैं. इसमें से कुछ पुलिसकर्मी बलवा करने वाले बने तो कुछ पुलिसकर्मी ही रहते हैं. इस दौरान जब विवाद की स्थिति बढ़ जाती है तो ऐसी स्थिति में पुलिस किस तरह से मामले को संभाले, इसकी रिहर्सल की गई. इस दौरान बलवायों को संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज सहित आंसू गैस के गोले कैसे दागे जाते हैं बताया गया.
महिला पुलिसकर्मियों ने भी की बलवा ड्रिल
बलवा ड्रिल में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने आंसू गैस की फायरिंग की बारीकियां सिखाईं. वैसे तो पुलिस ट्रेनिंग के दौरान ये सभी चीजें पुलिसकर्मियों के सीखने को मिलते है. लेकिन नौकरी ज्वॉन करने के बाद इन चीजों की लगातार प्रैक्टिस नहीं होने के कारण कई चीजों के अनुभव कमजोर हो जाते है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों को भी बलवा रिहर्सल में कई बारीकियां सिखाईं.
हर स्थिति से निपटने की प्रैक्टिस
एडिशनल एसपी गजेंद्र कंवर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद इस तरह की बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया है, जिससे एक तो पुलिस कर्मियों की बॉडी रिचार्ज होती है. इसके साथ ही आपातकाल जैसी स्थितियों में कैसे निपटा जाए, इसकी बारीकियां भी बलवा ड्रिल के माध्यम से पुलिसकर्मियों को मिल जाती है.