ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर को फिर दी बड़ी सौगात, शिक्षा के नए द्वार खुले - JYOTIRADITYA SCINDIA BIG GIFT

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी-गुना-अशोकनगर में सौगातों की बारिश कर रहे हैं. अब अशोकनगर को केंद्रीय विद्यालय की गिफ्ट मिली है.

Jyotiraditya Scindia big gift
सिंधिया ने अशोकनगर को फिर दी बड़ी सौगात (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 7:34 PM IST

अशोकनगर : शिवपुरी-अशोकनगर-गुना के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र के लोगों को उम्मीदों से कहीं ज्यादा सौगातें दे रहे हैं. अब सिंधिया के प्रयासों से अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की अनुमति मिली है. यहां पर केंद्रीय विद्यालय लाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी दिनों से प्रयासों में लगे थे. क्योंकि सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के लोगों की काफी सालों से मांग थी कि इन तीन में से किसी एक जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलना चाहिए. आखिरकार सिंधिया ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये सौगात अशोकनगर को दिला दी.

सिंधिया ने केंद्रीय विद्यालय के लिए लिखा था पत्र

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की मांग से संबंधित पत्र केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को दिया था. सिंधिया की मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्र की कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिली. उम्मीद है कि अशोकनगर में अब केंद्रीय विद्यालय जल्द ही शुरू हो जाएगा. सिंधिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखने के साथ ही उनसे व्यक्तिगत आग्रह भी किया था. आखिरकार कैबिनेट की मीटिंग में इस मांग पर हरी झंडी दिखा दी गई.

घोषणा होते ही अशोकनगर में दौड़ी खुशी की लहर

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं. इससे पहले भी वह गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में कई सौगातें दिला चुके हैं. विकास की कई नई योजनाएं लगातार इस क्षेत्र में शुरू हो रही हैं. केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने के बाद अशोकनगर के नागरिकों ने सिंधिया का आभार माना है.

अशोकनगर : शिवपुरी-अशोकनगर-गुना के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र के लोगों को उम्मीदों से कहीं ज्यादा सौगातें दे रहे हैं. अब सिंधिया के प्रयासों से अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की अनुमति मिली है. यहां पर केंद्रीय विद्यालय लाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी दिनों से प्रयासों में लगे थे. क्योंकि सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के लोगों की काफी सालों से मांग थी कि इन तीन में से किसी एक जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलना चाहिए. आखिरकार सिंधिया ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये सौगात अशोकनगर को दिला दी.

सिंधिया ने केंद्रीय विद्यालय के लिए लिखा था पत्र

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की मांग से संबंधित पत्र केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को दिया था. सिंधिया की मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्र की कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिली. उम्मीद है कि अशोकनगर में अब केंद्रीय विद्यालय जल्द ही शुरू हो जाएगा. सिंधिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखने के साथ ही उनसे व्यक्तिगत आग्रह भी किया था. आखिरकार कैबिनेट की मीटिंग में इस मांग पर हरी झंडी दिखा दी गई.

घोषणा होते ही अशोकनगर में दौड़ी खुशी की लहर

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं. इससे पहले भी वह गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में कई सौगातें दिला चुके हैं. विकास की कई नई योजनाएं लगातार इस क्षेत्र में शुरू हो रही हैं. केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने के बाद अशोकनगर के नागरिकों ने सिंधिया का आभार माना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.