अशोकनगर : शिवपुरी-अशोकनगर-गुना के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र के लोगों को उम्मीदों से कहीं ज्यादा सौगातें दे रहे हैं. अब सिंधिया के प्रयासों से अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की अनुमति मिली है. यहां पर केंद्रीय विद्यालय लाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी दिनों से प्रयासों में लगे थे. क्योंकि सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के लोगों की काफी सालों से मांग थी कि इन तीन में से किसी एक जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलना चाहिए. आखिरकार सिंधिया ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये सौगात अशोकनगर को दिला दी.
सिंधिया ने केंद्रीय विद्यालय के लिए लिखा था पत्र
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की मांग से संबंधित पत्र केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को दिया था. सिंधिया की मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्र की कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिली. उम्मीद है कि अशोकनगर में अब केंद्रीय विद्यालय जल्द ही शुरू हो जाएगा. सिंधिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखने के साथ ही उनसे व्यक्तिगत आग्रह भी किया था. आखिरकार कैबिनेट की मीटिंग में इस मांग पर हरी झंडी दिखा दी गई.
- अशोकनगर में विवेकानंद उद्यान का लोकार्पण, सिंधिया ने स्वामी जी के विचारों को दोहराया
- सिंधिया स्कूल का छात्र ड्रोन में बैठा और उड़ने लगा, कर दिया ऐसा कमाल कि ISRO वैज्ञानिक भी मुरीद
घोषणा होते ही अशोकनगर में दौड़ी खुशी की लहर
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं. इससे पहले भी वह गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में कई सौगातें दिला चुके हैं. विकास की कई नई योजनाएं लगातार इस क्षेत्र में शुरू हो रही हैं. केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने के बाद अशोकनगर के नागरिकों ने सिंधिया का आभार माना है.