ETV Bharat / state

भादरा में पालिकाध्यक्ष चुनाव स्थगित करने पर गहलोत का सरकार पर निशाना, कहा- सरकारी मशीनरी से नहीं दबा सकते जनता की आवाज - chairman election in Bhadra

हनुमानगढ़ जिले के भादरा में नगर पालिकाध्यक्ष का चुनाव ऐन वक्त पर स्थगित करने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर जनता की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है.

CHAIRMAN ELECTION IN BHADRA
गहलोत का सरकार पर निशाना (photo etv bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 1:04 PM IST

जयपुर. हनुमानगढ़ जिले के भादरा में नगर पालिकाध्यक्ष का चुनाव अंतिम समय पर स्थगित करने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर जनता की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है. हार के डर से सरकार ने चुनाव को बिना किसी कारण स्थगित कर दिया. क्योंकि यहां भाजपा चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसी व्यवस्था नहीं कर सकी.

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'हनुमानगढ़ के भादरा में नगर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव में भाजपा की हार के डर से राज्य सरकार ने पूर्व निर्धारित चुनावों को दबाव बनाकर बिना किसी कारण स्थगित कर दिया. पहले भरतपुर में जिला प्रमुख चुनाव को भी इसी तरह भाजपा की हार के डर से स्थगित किया था. लगता है यहां भाजपा चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसी व्यवस्था नहीं कर सकी इसलिए यह नौबत आई.

पढ़ें: एक और नेता पुत्र की क्रिकेट में एंट्री, भादरा से बीजेपी विधायक का बेटा बना हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ का सचिव

अशोक गहलोत ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'भाजपा को समझना चाहिए कि हार के डर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर जनता की नाराजगी को नहीं छिपाया जा सकता है. लोकतंत्र में जनता की आवाज ही सर्वोपरि है.' बता दें कि भादरा में नगरपालिका चुनाव था, लेकिन निर्वाचन अधिकारी ऐन वक्त पर मेडिकल अवकाश पर चले गए. इससे चुनाव नहीं हो सके. गौरतलब है कि कांग्रेस ने बानो कुरैशी और भाजपा ने अनवर कुरैशी को प्रत्याशी बनाया था. दोनों प्रत्याशी रिश्ते मे चाचा-भतीजी हैं.

जयपुर. हनुमानगढ़ जिले के भादरा में नगर पालिकाध्यक्ष का चुनाव अंतिम समय पर स्थगित करने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर जनता की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है. हार के डर से सरकार ने चुनाव को बिना किसी कारण स्थगित कर दिया. क्योंकि यहां भाजपा चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसी व्यवस्था नहीं कर सकी.

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'हनुमानगढ़ के भादरा में नगर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव में भाजपा की हार के डर से राज्य सरकार ने पूर्व निर्धारित चुनावों को दबाव बनाकर बिना किसी कारण स्थगित कर दिया. पहले भरतपुर में जिला प्रमुख चुनाव को भी इसी तरह भाजपा की हार के डर से स्थगित किया था. लगता है यहां भाजपा चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसी व्यवस्था नहीं कर सकी इसलिए यह नौबत आई.

पढ़ें: एक और नेता पुत्र की क्रिकेट में एंट्री, भादरा से बीजेपी विधायक का बेटा बना हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ का सचिव

अशोक गहलोत ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'भाजपा को समझना चाहिए कि हार के डर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर जनता की नाराजगी को नहीं छिपाया जा सकता है. लोकतंत्र में जनता की आवाज ही सर्वोपरि है.' बता दें कि भादरा में नगरपालिका चुनाव था, लेकिन निर्वाचन अधिकारी ऐन वक्त पर मेडिकल अवकाश पर चले गए. इससे चुनाव नहीं हो सके. गौरतलब है कि कांग्रेस ने बानो कुरैशी और भाजपा ने अनवर कुरैशी को प्रत्याशी बनाया था. दोनों प्रत्याशी रिश्ते मे चाचा-भतीजी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.