जयपुर. NEET पेपर लीक मामले को लेकर अब विपक्ष केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ियों के बावजूद परीक्षा निरस्त नहीं होने पर कांग्रेस केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को NEET को लेकर एनटीए और केंद्र सरकार पर हमला बोला.
अशोक गहलोत ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'एनटीए द्वारा आयोजित NET परीक्षा की गड़बड़ियों को स्वीकार कर पेपर रद्द कर दिया गया, लेकिन NEET परीक्षा में पेपर लीक और बेईमानी के सबूत मिलने के बाद भी NEET परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है. ऐसी क्या वजह है कि एनडीए सरकार मेडिकल जैसे संवेदनशील क्षेत्र की परीक्षा में गड़बड़ियां होने के बावजूद रद्द नहीं कर रही है? पेपर लीक के आरोपी विद्यार्थियों ने कबूला है कि उनके पास एक रात पहले ही पेपर आ गया था.
हमने रीट रद्द की, दुबारा करवाई परीक्षा: गहलोत ने कहा, 'जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है. वहां ऐसी शिकायत आने पर भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए भ्रामक प्रचार करती है. लेकिन यहां सब कुछ साफ-साफ दिखाई देने के बाद भी चुप है. हमारी सरकार ने 26 लाख अभ्यर्थियों वाली REET परीक्षा आयोजित की. जिसमें अभ्यर्थियों के लिए भोजन, यातायात, रुकने की सुविधा सब सरकार ने किया. इसके बावजूद पेपर लीक की शिकायत मिली तो पेपर रद्द किया गया और दोबारा सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कर 50,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई.
पीएम समेत भाजपा नेताओं ने लगाए झूठे आरोप: अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के प्रचार अभियान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने हमारी सरकार पर झूठे आरोप लगाए जबकि सच्चाई ये है कि भाजपा शासित राज्यों एवं केन्द्र सरकार के पेपरों, आर्मी एवं ज्युडिशियरी समेत 50 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं. पेपर लीक के अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय हो गए हैं जो चिंता का विषय है.
एनटीए के मौन से हो रही बदनामी: अशोक गहलोत ने इस पूरे मामले में एनटीए की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, 'NEET पेपर लीक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. एनटीए के मौन धारण करने के कारण भयंकर बदनामी हो रही है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को जनभावना का सम्मान करते हुए अविलंब NEET का पेपर रद्द करना चाहिए एवं पारदर्शिता के साथ पुन: परीक्षा आयोजित करवानी चाहिए.
डोटासरा ने नेतृत्व में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस: NEET परीक्षा के पेपर लीक और गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा. प्रदेश महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्र सरकार की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बरती गई अनियमितताओं, केंद्र सरकार की चुप्पी साधने के विरोध में और देश के लाखों युवाओं को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. इस विरोध-प्रदर्शन में पार्टी के सांसद, विधायक, लोकसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित प्रदेशभर के कांग्रेसजन भाग लेंगे.