सिरोही. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिरोही दौरे के दौरान रेबारी समाज की सारणेश्वर धर्मशाला में पहुंचे. यहां वो रेबारी-देवासी समाज के स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोरदार स्वागत किया. उन्हें भगवान सारणेश्वर जी की तस्वीर भी भेंट की.
इस मौके पर समाजजनों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने सनातन धर्म का ठेका ले रखा है. वे लोग आम जनता में हमारे राम भक्त नहीं होने का भ्रम पैदा कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि हम भी सनातनी हैं, राम के भक्त हैं. हमारे भी मन में राम बसे हैं और गाय को अपनी माता समझते हैं. यही कारण है कि पिछली कांग्रेस सरकार में गोशालाओं के लिए सबसे ज्यादा अनुदान दिया गया.
इसे भी पढ़ें : कम मतदान लगाएगा भाजपा की हैट्रिक पर ब्रेक ? कम मतदान से कांग्रेस में जगी उम्मीद जबकि भाजपा की बढ़ी चिंता - Lok Sabha Election 2024
रतन देवासी बोले- मुझे भी गहलोत ने ही दिया टिकट : अशोक गहलोत ने कहा कि समाज को पहली बार टिकट कांग्रेस ने 2003 में दिया था, जिसके बाद दूसरी पार्टियों ने टिकट दिया. रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि आज रेबारी-देवासी समाज जिस राजनीतिक स्तर पर पहुंचा है, वह केवल अशोक गहलोत के प्रयासों से ही संभव हुआ है. उन्हें भी विधानसभा चुनाव का टिकट अशोक गहलोत के प्रयासों से ही मिला. 2003 में पहली बार उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला. उन्होंने समाज बधुंओं से अपील की कि कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत को जिता कर जननायक को मजबूत बनाएं.