जयपुर : स्लिप डिस्क की समस्या से उबरने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब तीन महीने बाद आज दिल्ली दौरे पर गए, जहां उनका कांग्रेस नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. देश और प्रदेश में चल रहे सियासी माहौल के बीच उनका यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. गहलोत ने दिल्ली रवाना होने से पहले राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा, भाजपा द्वारा राहुल पर किए जा रहे जुबानी हमले को लेकर बयान जारी किया.
वहीं, हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर भी चिंता जताई. बहरहाल, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी रंग जमा हुआ है और महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान की छह सीटों पर उपचुनाव भी आने वाले दिनों में होने वाला है. इसके मद्देनजर कांग्रेस आलकमान अशोक गहलोत को कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकता है.
भाजपा द्वारा 15-20 सालों तक बदनाम करने के प्रयासों के बावजूद श्री @RahulGandhi अब देश की आशा एवं अपेक्षा का केन्द्र बिन्दु बन गए हैं। इससे भाजपा इतनी हताश और आक्रामक हो गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के नेता खुलेआम श्री राहुल गांधी की हत्या करने की बातें कर रहे हैं।…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2024
बंगाल में गवर्नर-सीएम के टकराव पर कही ये बात : पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के सवाल पर गहलोत ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कर रहा है. हमें परिणामों का इंतजार करना चाहिए. यह बहुत संगीन मामला था, जिसे वहां की पुलिस ने ठीक से हैंडल नहीं किया.
गवर्नर और ममता बनर्जी के बीच टकराव पर उन्होंने कहा कि वहां के ही नहीं, कई राज्यों के गवर्नर दखल देते हैं और राजनीति करते हैं. कई राज्यों में पहली बार गवर्नर और मुख्यमंत्री के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. यह जो परंपरा शुरू हुई है, वो उचित नहीं है. उन्होंने राजस्थान में उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का भी भरोसा जताया.
राहुल गांधी को बताया देश की उम्मीद : अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा कि भाजपा द्वारा 15-20 साल तक बदनाम करने के प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी अब देश की आशा एवं अपेक्षा का केंद्र बिंदु बन गए हैं. इससे भाजपा इतनी हताश और आक्रामक हो गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के नेता खुलेआम राहुल गांधी की हत्या करने की बातें कर रहे हैं. ऐसे बयानों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुप्पी हैरान करने वाली है. यह दिखाता है कि अपनी सत्ता कायम रखने के लिए भाजपा किस हद तक जा सकती है.
राहुल की अमेरिका यात्रा पर अफवाह फैला रही भाजपा : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा की सफलता से भाजपा पूरी तरह बौखला गई है और इस यात्रा को लेकर देशभर में अफवाह फैलाने लग गई है. लोकसभा चुनावों में संविधान बदलने एवं आरक्षण हटाने के इरादे लेकर गई भाजपा को जनता ने अच्छा सबक सिखाया इसके बावजूद भाजपा आरक्षण पर झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है. राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि समाज में समानता लाने के लिए आरक्षण जरूरी है एवं आवश्यकता के अनुरूप इसकी सीमा भी बढ़ानी चाहिए.
देश को गुमराह करना बंद करे भाजपा : अशोक गहलोत ने कहा, राहुल गांधी देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिसे वो अंजाम तक लेकर जाएंगे और भाजपा के आरक्षण से खिलवाड़ करने के इरादे को कभी पूरे नहीं होने देंगे. भाजपा देश को गुमराह करने का प्रयास अब बंद कर दे क्योंकि देश समझता है कि राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में बोले गए एक-एक शब्द का अर्थ क्या है और इसके पीछे की क्या भावना है.