जयपुर. मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में राजस्थान के परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी और डमी अभ्यर्थी पकड़े जाने के आरोपों के के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि यह लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. रविवार को हुई NEET परीक्षा के दौरान सवाई माधोपुर में कथित तौर पर गलत पेपर देने का मामला सामने आया था, जबकि प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर डमी अभ्यर्थी पकड़े जाने के मामले भी सामने आए हैं. इसे लेकर अब कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "पेपर लीक माफिया पूरे देश मे सक्रिय हैं. भाजपा सरकार की लापरवाही और कार्रवाई की मंशा नहीं होने के कारण दस साल में पेपर लीक माफिया देशभर में मजबूती से फैल गया है. इससे करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. राजस्थान में हमारी सरकार ने पेपर लीक को रोकने के लिए उम्रकैद तक कि सजा का कठोर कानून बनाया था. कांग्रेस की गारंटी है कि केंद्र में सरकार बनने पर पेपर लीक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कड़ा कानून बनाया जाएगा."
पहली बड़ी परीक्षा में सरकार फेल : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में लिखा कि "भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से NEET पेपर लीक की खबरें सामने आ रही हैं. लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है. राजस्थान में सत्ता में आने के बाद पहली बड़ी परीक्षा में 'पर्ची सरकार' पूरी तरह फेल रही है. एनसीसी और कॉलेज-यूनिवर्सिटी के बाद NEET पेपर लीक की खबर से कमजोर भाजपा सरकार की कलई खुल गई है."