ETV Bharat / state

गहलोत बोले- भाजपा बेशर्मी के साथ लगा रही राहुल गांधी पर आरोप, गांधी परिवार का अहिंसा में भरोसा - GEHLOT STATEMENT

संसद में हुई घटना को लेकर गहलोत ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें चोट पहुंचाने का प्रयास किया.

गहलोत का बीजेपी पर प्रहार
गहलोत का बीजेपी पर प्रहार (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर. संसद में सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हैं. इस मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से कांग्रेस में गुस्सा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा बेशर्मी के साथ राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है. उन्होंने तो अपने पिता के हत्यारों को भी माफ कर दिया था. इतिहास में पहली बार ऐसा देखा गया है कि सत्ताधारी सांसदों ने बाहुबल के दम पर विपक्षी सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोका हो. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है कि सत्ताधारी सांसद बाहुबल के दम पर विपक्षी सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोका हो और दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें चोट पहुंचाने का प्रयास किया हो.

राहुल गांधी की सोच अहिंसा और प्यार की : अशोक गहलोत बोले, इसके बावजूद भाजपा पूरी बेशर्मी के साथ राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है. सब जानते हैं कि राहुल गांधी की सोच, व्यवहार एवं चिंतन सच्चाई की राह पर चलकर मानवमात्र की सेवा करने की है. अहिंसा, प्यार, मोहब्बत एवं भाईचारे के साथ जनसेवा करना उनकी प्रतिबद्धता में शामिल है. अन्यथा ऐसे ही कोई 4,000 किलोमीटर की यात्रा नहीं कर सकता. वे बोले- गांधी परिवार का अंहिसा में इतना विश्वास है कि राजीव गांधी के हत्यारों के मृत्युदंड को भी माफ कर दिया था.

पढ़ें: अंबेडकर पर सियासी संग्राम जारी, सीएम भजनलाल बोले-गृहमंत्री ने सच्चाई सामने रखी तो कांग्रेस तिलमिला गई

सुबह आरोप, शाम को एफआईआर, यह साजिश : गहलोत बोले, राहुल गांधी पर सुबह आरोप लगाए गए और शाम को एफआईआर दर्ज कर ली गई. जो दिखाता है कि ये साजिश के तहत किया गया. हमारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं अन्य सांसदों के साथ भाजपा सांसदों ने जो बदसलूकी और धक्का-मुक्की की उसका कोई जिक्र ही मीडिया में नहीं है.

सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं हुए जारी : उन्होंने सवाल उठाया कि कल से आज तक इस घटना के सीसीटीवी फुटेज क्यों जारी नहीं किए गए? कहीं ऐसा तो नहीं इन फुटेज से भाजपा की सहूलियत के मुताबिक छेड़छाड़ कर जारी किया जाएगा? यह बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है. जिसमें सरकार, अधिकारी एवं मीडिया मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने में जुटे हैं. परन्तु देश की जनता राहुल गांधी को पहचानती है इसलिए इस दुष्प्रचार का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

जयपुर. संसद में सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हैं. इस मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से कांग्रेस में गुस्सा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा बेशर्मी के साथ राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है. उन्होंने तो अपने पिता के हत्यारों को भी माफ कर दिया था. इतिहास में पहली बार ऐसा देखा गया है कि सत्ताधारी सांसदों ने बाहुबल के दम पर विपक्षी सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोका हो. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है कि सत्ताधारी सांसद बाहुबल के दम पर विपक्षी सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोका हो और दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें चोट पहुंचाने का प्रयास किया हो.

राहुल गांधी की सोच अहिंसा और प्यार की : अशोक गहलोत बोले, इसके बावजूद भाजपा पूरी बेशर्मी के साथ राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है. सब जानते हैं कि राहुल गांधी की सोच, व्यवहार एवं चिंतन सच्चाई की राह पर चलकर मानवमात्र की सेवा करने की है. अहिंसा, प्यार, मोहब्बत एवं भाईचारे के साथ जनसेवा करना उनकी प्रतिबद्धता में शामिल है. अन्यथा ऐसे ही कोई 4,000 किलोमीटर की यात्रा नहीं कर सकता. वे बोले- गांधी परिवार का अंहिसा में इतना विश्वास है कि राजीव गांधी के हत्यारों के मृत्युदंड को भी माफ कर दिया था.

पढ़ें: अंबेडकर पर सियासी संग्राम जारी, सीएम भजनलाल बोले-गृहमंत्री ने सच्चाई सामने रखी तो कांग्रेस तिलमिला गई

सुबह आरोप, शाम को एफआईआर, यह साजिश : गहलोत बोले, राहुल गांधी पर सुबह आरोप लगाए गए और शाम को एफआईआर दर्ज कर ली गई. जो दिखाता है कि ये साजिश के तहत किया गया. हमारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं अन्य सांसदों के साथ भाजपा सांसदों ने जो बदसलूकी और धक्का-मुक्की की उसका कोई जिक्र ही मीडिया में नहीं है.

सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं हुए जारी : उन्होंने सवाल उठाया कि कल से आज तक इस घटना के सीसीटीवी फुटेज क्यों जारी नहीं किए गए? कहीं ऐसा तो नहीं इन फुटेज से भाजपा की सहूलियत के मुताबिक छेड़छाड़ कर जारी किया जाएगा? यह बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है. जिसमें सरकार, अधिकारी एवं मीडिया मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने में जुटे हैं. परन्तु देश की जनता राहुल गांधी को पहचानती है इसलिए इस दुष्प्रचार का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.