ETV Bharat / state

जयपुर में घी के गोदाम पर छापा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9000 किलो नकली घी किया जब्त - जयपुर घी के गोदाम पर छापा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विश्वकर्मा इलाके में घी के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने मौके पर करीब 9000 किलो नकली घी जब्त किया है.

9000 किलो नकली घी किया जब्त
9000 किलो नकली घी किया जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 9:40 PM IST

जयपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विश्वकर्मा इलाके में घी के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मौके पर करीब 9000 किलो नकली घी जब्त किया है. इस संबंध में सीएमएचओ प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि अभियान के तहत कार्रावाई की गई है. वीकेआई क्षेत्र में लगातार नकली घी सप्लाई किए जाने की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि गोदाम में चली छापामार कार्रवाई में मौके पर 15 किलो पैकिंग में विभिन्न ब्रांड के 598 टिन नकली घी बरामद किए गए हैं. लोटस कम्पनी के प्रतिनिधि ने इस तरह की पैकिंग को नकली बताया. दूसरी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर जांच करवाई गई. जांच में घी नकली पाया गया. कार्रवाई में सैंपल लेकर करीब 9000 किलो नकली घी सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि असली घी के नाम पर नकली घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 41 पीपे तेल और 3 क्विंटल नकली 'घी' बरामद

जारी रखा जाएगा अभियान : सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधियों को बुलवाकर प्रकरण में पुलिस थाना वीकेआई में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम में एफएसओ नरेश कुमार चेजारा, रतन सिंह गोदारा शामिल रहे. फौजदार ने कहा कि आदतन मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को चिह्नित करते हुए अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा.

जयपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विश्वकर्मा इलाके में घी के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मौके पर करीब 9000 किलो नकली घी जब्त किया है. इस संबंध में सीएमएचओ प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि अभियान के तहत कार्रावाई की गई है. वीकेआई क्षेत्र में लगातार नकली घी सप्लाई किए जाने की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि गोदाम में चली छापामार कार्रवाई में मौके पर 15 किलो पैकिंग में विभिन्न ब्रांड के 598 टिन नकली घी बरामद किए गए हैं. लोटस कम्पनी के प्रतिनिधि ने इस तरह की पैकिंग को नकली बताया. दूसरी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर जांच करवाई गई. जांच में घी नकली पाया गया. कार्रवाई में सैंपल लेकर करीब 9000 किलो नकली घी सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि असली घी के नाम पर नकली घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 41 पीपे तेल और 3 क्विंटल नकली 'घी' बरामद

जारी रखा जाएगा अभियान : सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधियों को बुलवाकर प्रकरण में पुलिस थाना वीकेआई में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम में एफएसओ नरेश कुमार चेजारा, रतन सिंह गोदारा शामिल रहे. फौजदार ने कहा कि आदतन मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को चिह्नित करते हुए अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.