पटना: बिहार विधान परिषद में जदयू सदस्य संजय सिंह ने दावा किया जदयू में कोई टूट नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जदयू में टूट की बातें सुन सुनकर कान पक गए हैं. संजय सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी ने जो दावा किया है कि 25 जनवरी तक महागठबंधन में खेल होने जा रहा है, वह गलत है. शनिवार को संजय सिंह राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी में थे. डेवां गांव में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण देने आये थे.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति समझ लेना आसान नहीं है. जब तक वह हैं जदयू में टूट नहीं हो सकता है. बीजेपी के अलावा हर कोई अनर्गल बयानबाजी देकर सिर्फ मीडिया में बने रहने का काम कर रहे हैं. जदयू में कोई टूट नहीं होने जा रहा है. ये सब गलत बयानबाजी कर दूसरों को बहकाने में लगे हैं."- संजय सिंह, जदयू विधान पार्षद
इतिहास को मिटाना चाहते हैंः विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि आगामी 28 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में महाराणा प्रताप पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में लोगों को पहुंचने के लिए आह्वान करने आए हैं. बिहार के कोने-कोने से लोग एकजुट हो रहे हैं. अपना शक्ति प्रदर्शन करना है. संजय कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के हम सब वंशज हैं, जो पूरे देश का इतिहास बनाने के काम किए हैं. कुछ लोग इतिहास को मिटाना चाहते हैं. वैसे दोरंगी नीति वाले से दूर रहने की जरूरत है.
क्या कहा था जीतन राम मांझी ने : पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो ने शुक्रवार की सुबह एक ट्वीट कर लिखा, ''दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है. राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. जो भी हो राज्यहित में होगा. जय बिहार.''
इसे भी पढ़ेंः 'विधायकों को पटना में रहने का निर्देश', बोले जीतन राम मांझी- '25 जनवरी को बिहार में बदल जाएगी सरकार'
इसे भी पढे़ंः 'सठिया गए हैं मांझी', JDU विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल- '.. तो नीतीश का राजनीतिक पतन'