ETV Bharat / state

सरगुजा के लाल आर्यव पाण्डेय का कमाल, 75 घंटे स्केटिंग करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - Guinness Book of World Records

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 2:53 PM IST

Aryav Pandey of Surguja स्केटिंग प्रतियोगिता में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली टीम का हिस्सा सरगुजा का लाल भी रहा है.जिसने लगातार 75 घंटे स्केटिंग करके प्रदेश का मान बढ़ाया है.skated continuously for 75 hours

Aryav Pandey of Surguja
सरगुजा के लाल आर्यव पाण्डेय का कमाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा : सरगुजा के लाल ने एक बार फिर कमाल किया है. 75 घंटे लगातार स्केटिंग करने वाली टीम का हिस्सा सरगुजा का लाल आर्यव पाण्डेय भी था.11 साल के आर्यव ने 75 घंटे स्केटिंग करके प्रदेश समेत शहर का मान बढ़ाया है. आर्यव के पिता ASI अभिषेक पांडेय अम्बिकापुर बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी हैं.



कहां हुई थी प्रतियोगिता आयोजित : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रतियोगिता 26 मई से 31 मई तक कर्नाटक के बेलगाम में शिव गंगा स्केटिंग क्लब में आयोजित की गई थी. गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में सरगुजा के आर्यव पाण्डेय ने भी हिस्सा लिया. भारत के सभी राज्यों से आए 150 बच्चों ने लगातार 75 घंटे स्केटिंग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

Aryav Pandey of Surguja
75 घंटे स्केटिंग करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के छह बच्चों ने लिया था हिस्सा : जिसमें छत्तीसगढ़ से 6 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के बाद सभी को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में 11 वर्षीय आर्यव पाण्डेय सहित देशभर के 150 बच्चे शामिल हुए थे. बच्चों ने लगातार 75 घंटे स्केटिंग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

"आर्यव की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. रिश्तेदार, मित्र और पुलिस परिवार के लोगों ने भी आर्यव को बधाई दी है. हम सब के लिये यह गर्व का विषय है.'' अभिषेक पांडेय,आर्यव के पिता

आपको बता दें कि आर्यव ने छोटी सी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिससे पूरा परिवार गौरवान्वित है.परिवार की माने तो वो आर्यव को इस खेल में और भी तैयारी कराना चाहते हैं.ताकि वो भविष्य में अपने हुनर से देश का नाम रोशन करे.

6 साल की वरदा आंखों पर पट्टी बांधकर करती है स्केटिंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनायी जगह

वर्ल्ड ओलंपिक डे पर खतरे में डाली बच्चों की जान, ट्रैफिक रोके बिना करा दी स्केटिंग

सरगुजा : सरगुजा के लाल ने एक बार फिर कमाल किया है. 75 घंटे लगातार स्केटिंग करने वाली टीम का हिस्सा सरगुजा का लाल आर्यव पाण्डेय भी था.11 साल के आर्यव ने 75 घंटे स्केटिंग करके प्रदेश समेत शहर का मान बढ़ाया है. आर्यव के पिता ASI अभिषेक पांडेय अम्बिकापुर बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी हैं.



कहां हुई थी प्रतियोगिता आयोजित : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रतियोगिता 26 मई से 31 मई तक कर्नाटक के बेलगाम में शिव गंगा स्केटिंग क्लब में आयोजित की गई थी. गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में सरगुजा के आर्यव पाण्डेय ने भी हिस्सा लिया. भारत के सभी राज्यों से आए 150 बच्चों ने लगातार 75 घंटे स्केटिंग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

Aryav Pandey of Surguja
75 घंटे स्केटिंग करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के छह बच्चों ने लिया था हिस्सा : जिसमें छत्तीसगढ़ से 6 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के बाद सभी को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में 11 वर्षीय आर्यव पाण्डेय सहित देशभर के 150 बच्चे शामिल हुए थे. बच्चों ने लगातार 75 घंटे स्केटिंग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

"आर्यव की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. रिश्तेदार, मित्र और पुलिस परिवार के लोगों ने भी आर्यव को बधाई दी है. हम सब के लिये यह गर्व का विषय है.'' अभिषेक पांडेय,आर्यव के पिता

आपको बता दें कि आर्यव ने छोटी सी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिससे पूरा परिवार गौरवान्वित है.परिवार की माने तो वो आर्यव को इस खेल में और भी तैयारी कराना चाहते हैं.ताकि वो भविष्य में अपने हुनर से देश का नाम रोशन करे.

6 साल की वरदा आंखों पर पट्टी बांधकर करती है स्केटिंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनायी जगह

वर्ल्ड ओलंपिक डे पर खतरे में डाली बच्चों की जान, ट्रैफिक रोके बिना करा दी स्केटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.