ETV Bharat / state

रोहतक में चुनावी हार के बाद अरविंद शर्मा का छलका दुख, बीजेपी नेताओं पर लगाए भीतरघात के आरोप,बोले- 'दीपेंद्र हुड्डा ने दिए संकेत' - Arvind Sharma on Rohtak Lok Sabha Elections

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 10, 2024, 1:02 PM IST

Arvind Sharma on Rohtak Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के दौरान हारी हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी मंथन करने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे हैं. रविवार को रोहतक पहुंचे बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने पार्टी नेताओं पर भीतरघात करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जमकर बोगस वोटिंग हुई है, वोट पैसे देकर भी खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा ने इस बात के संकेत मतगणा केंद्र पर रिजल्ट वाले दिन दिए थे.

Arvind Sharma on Rohtak Lok Sabha Elections
Arvind Sharma on Rohtak Lok Sabha Elections (ईटीवी भारत रोहतक)

रोहतक: हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे डॉ. अरविंद शर्मा रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक लेने रोहतक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनाव में हुई हार पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा की मदद की थी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतगणना के दौरान इसके संकेत भी दिए थे.

पार्टी नेताओं पर लगाए भीतरघात के आरोप: उन्होंने कहा कि 4 जून को मतगणना के दौरान वे मतगणना केंद्र पर गए थे. इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी वहां पहुंचे थे. वहां मुलाकात के दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा से कहा कि अब क्यों शेखी बघार रहे हो, बहुत बोगस वोटिंग हुई है. इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पार्टी के जिन नेताओं से हमारी बातचीत तक नहीं हुई, उन्होंने भी खूब मदद की है. भीतरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी को बड़े मार्जिन से हराया: दरअसल, 4 जून को आए चुनावी परिणाम में रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 3 लाख 45 हजार 298 वोटों से हरा दिया था. यह हरियाणा में लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत है. दीपेंद्र हुड्डा को कुल 7 लाख 83 हजार 578 वोट मिले हैं. उन्होंने अरविंद शर्मा को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. जबकि साल 2019 में अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को 7 हजार वोटों से मात दी थी.

बोगस वोटिंग के आरोप: बताया जा रहा है कि मतदान केंद्रों पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर बोगस वोटिंग कराई. चुनाव ड्यूटी दे रहे ज्यादातर कर्मचारी कांग्रेस समर्थक थे. जबकि मतगणना वाले दिन 4 जून को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. यहीं इंतजाम मतदान के दिन होते तो बोगस वोटिंग नहीं होती. पूर्व सांसद ने कहा कि उनके पास इस बात की पुख्ता सूचना है कि महिलाओं ने भी जमकर बोगस वोटिंग की. चुनाव के दौरान पैसे के दम पर भी वोट खरीद गई थी.

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक का बीजेपी को जवाब, बोले- 'मंत्री से राष्ट्रपति तक का कोई भी पद दे, फिर भी नहीं करेंगे समर्थन', जानें कंगना को लेकर क्या बोले - Somveer Sangwan on BJP

ये भी पढ़ें: भिवानी में राव दान सिंह ने की चुनावी हार की समीक्षा बैठक, बिना नाम लिए किरण चौधरी को बताया हार का जिम्मेदार - Rao Daan Singh On Kiran Chaudhary

रोहतक: हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे डॉ. अरविंद शर्मा रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक लेने रोहतक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनाव में हुई हार पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा की मदद की थी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतगणना के दौरान इसके संकेत भी दिए थे.

पार्टी नेताओं पर लगाए भीतरघात के आरोप: उन्होंने कहा कि 4 जून को मतगणना के दौरान वे मतगणना केंद्र पर गए थे. इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी वहां पहुंचे थे. वहां मुलाकात के दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा से कहा कि अब क्यों शेखी बघार रहे हो, बहुत बोगस वोटिंग हुई है. इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पार्टी के जिन नेताओं से हमारी बातचीत तक नहीं हुई, उन्होंने भी खूब मदद की है. भीतरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी को बड़े मार्जिन से हराया: दरअसल, 4 जून को आए चुनावी परिणाम में रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 3 लाख 45 हजार 298 वोटों से हरा दिया था. यह हरियाणा में लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत है. दीपेंद्र हुड्डा को कुल 7 लाख 83 हजार 578 वोट मिले हैं. उन्होंने अरविंद शर्मा को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. जबकि साल 2019 में अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को 7 हजार वोटों से मात दी थी.

बोगस वोटिंग के आरोप: बताया जा रहा है कि मतदान केंद्रों पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर बोगस वोटिंग कराई. चुनाव ड्यूटी दे रहे ज्यादातर कर्मचारी कांग्रेस समर्थक थे. जबकि मतगणना वाले दिन 4 जून को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. यहीं इंतजाम मतदान के दिन होते तो बोगस वोटिंग नहीं होती. पूर्व सांसद ने कहा कि उनके पास इस बात की पुख्ता सूचना है कि महिलाओं ने भी जमकर बोगस वोटिंग की. चुनाव के दौरान पैसे के दम पर भी वोट खरीद गई थी.

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक का बीजेपी को जवाब, बोले- 'मंत्री से राष्ट्रपति तक का कोई भी पद दे, फिर भी नहीं करेंगे समर्थन', जानें कंगना को लेकर क्या बोले - Somveer Sangwan on BJP

ये भी पढ़ें: भिवानी में राव दान सिंह ने की चुनावी हार की समीक्षा बैठक, बिना नाम लिए किरण चौधरी को बताया हार का जिम्मेदार - Rao Daan Singh On Kiran Chaudhary

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.