नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी मेहराज मलिक की जीत ने पार्टी के लिए एक नया अध्याय खोला है. यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पार्टी की जम्मू कश्मीर में एंट्री का परिचायक भी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा की विधानसभा में मौजूद थी, लेकिन अब यह जम्मू कश्मीर की राजनीति में भी अपनी पहचान बनाने में सफल रही है.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेहराज मलिक को वीडियो कॉल पर बधाई देते हुए कहा, "उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक शानदार चुनाव लड़ा है और हर किसी को उनकी मेहनत का फल मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि 'आप' के सभी सदस्यों की मेहनत की बदौलत यह जीत संभव हुई है." इस बीच केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर आने का न्यौता भी स्वीकार किया और कहा कि वह जल्द वहां आने की योजना बनाएंगे.
Spoke to Mehraj Malik, AAP’s star of the day… pic.twitter.com/YZqx5g88m4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2024
मलिक ने इस अवसर पर केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनके नेतृत्व से प्रेरित हैं और उन्होंने समाज में बदलाव लाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली में जो बदलाव हुआ है, हम उस दिशा में बढ़ना चाहते हैं. जम्मू कश्मीर में लोगों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगाना है."
डोडा विधानसभा में जीत के साथ जम्मू-कश्मीर में भी @ArvindKejriwal जी की क्रांति पहुँच गई है।
— Atishi (@AtishiAAP) October 8, 2024
इस शानदार जीत के लिए बधाइयाँ @MehrajMalikAAP https://t.co/y6rY8B1JmQ
यह भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने की घोषणा
AAP के वरिष्ठ नेताओं ने भी दी बधाई: AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मलिक की जीत पर बधाई दी और यह बताया कि यह जीत पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. सिसोदिया ने कहा कि अब 'आप' पांच राज्यों की विधानसभाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है. वहीं, संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "कश्मीर में भी इंक़लाब का आगाज़ हो चुका है." दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस जीत को 'अरविंद केजरीवाल जी की क्रांति' का हिस्सा बताया.
Congratulations @MehrajMalikAAP, AAP first MLA in Jammu & Kashmir.
— Amit Mishra (@Amitjanhit) October 8, 2024
बिना पैसे और संसाधन के आम आदमी के संघर्ष के साथ ही इन्होंने चुनाव लड़ा और जीता।
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/pZv1h2MUNX
इस जीत से यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी का मकसद केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि एक नई राजनीतिक संस्कृति विकसित करना है, अब देखना यह होगा कि मेहराज मलिक अपनी जीत को कैसे भुनाते हैं और कश्मीर में सकारात्मक परिवर्तन के लिए क्या ठोस कदम उठाते हैं.
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के दावे की निकली हवा!, भाजपा की जीत से AAP नाखुश