ETV Bharat / state

सरकार बनी तो DTC की बसों में छात्रों का भी सफर होगा फ्री! अरविंद केजरीवाल का ऐलान - DELHI ELECTION 2025

केजरीवाल ने कहा- मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत की रियायत मिले इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा
विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि यदि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की बसों में महिलाओं की तरह छात्रों का भी सफर फ्री होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत की रियायत मिले इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उक्त घोषणाएं की इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार किसी भी हालत में नहीं आने वाली है. ऐसे में हम महिला सम्मान राशि 2100 रुपये दे रहे हैं तो भाजपा को बड़ी घोषणा करनी चाहिए . यह 2500 राशि बढ़ाकर उन्हें 10,000 कर देनी चाहिए.

"आप सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान शिक्षा पर" : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है क्योंकि पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे. ऐसे बहुत सारे बच्चे होते है, जिनके पास स्कूल कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं और उनकी शिक्षा छूट जाती है. हमारी सरकार बनने पर दिल्ली में स्टूडेंट को भी बस में सफर फ्री दिया जाएगा. अभी दिल्ली में महिलाओं को फ्री बस सफर मिलता है. इसके तहत छात्राओं को बस में सफर फ्री मिलता है लेकिन जो छात्र हैं उन्हें बस में फ्री सफर नहीं मिलता है.

दिल्ली की बसों में छात्रों का भी सफर होगा फ्री-केजरीवाल (ETV BHARAT)
"मेट्रो का सफर छात्रों के लिए करेंगे 50 प्रतिशत"
दिल्ली में बहुत से स्टूडेंट मेट्रो में सफर करते हैं क्योंकि मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी है और मेट्रो का किराया बहुत ज्यादा है इससे एक आम स्टूडेंट को मेट्रो के किराए का खर्च उठाना मुश्किल होता है. दिल्ली मेट्रो में केंद्र और राज्य सरकार का आधा-आधा हिस्सा है. नुकसान या मुनाफा होने पर भी आधा-आधा होता है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है कि मेट्रो के किराए में विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत की छूट देनी चाहिए. इसकी वजह से जो खर्च आएगा उसका वहन आधा केंद्र और आधा दिल्ली सरकार उठाएगी. यह जनहित का मामला है. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे बच्चों और युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इसे जरूर स्वीकार करेंगे. चुनाव खत्म होने के बाद हम बसों में स्टूडेंट का सफर फ्री कर देंगे और मेट्रो के अंदर किराए में 50 परसेंट की छूट देंगे.
"भाजपा ने सिर्फ पांच पूर्वांचल के लोगों को दिया टिकट"
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, उन्होंने सिर्फ पांच पूर्वांचल के प्रत्याशियों को टिकट दिया है जबकि आम आदमी पार्टी ने 12 ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया जो पूर्वांचल के हैं. अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है इसीलिए पूर्वांचल के कम लोगों को टिकट दिया. उन्होंने हाल ही में विधायक ऋतुराज झा को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा गाली देने कभी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है और इसका जवाब पूर्वांचल के लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को देंगे.
केजरीवाल बोले- भाजपा की नहीं बन रही सरकार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास ना तो कोई विजन है और ना ही उनके पास कोई सीएम चेहरा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन रही है. सरकार आम आदमी पार्टी की बन रही है तो महिलाओं को 2500 रुपये ही क्यों देना. सरकार ही नहीं बन रही है तो कुछ भी बोल दो. सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है कि आयुष्मान भारत योजना सबसे बड़ा स्कैम है, जब केंद्र में सरकार बदलेगी और जांच होगी तब पता चलेगा कि उनमें से आयुष्मान भारत कितना बड़ा घोटाला है.

दिल्ली में कब होगी वोटिंग और काउंटिंग: दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

चुनाव से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़ें :

दिल्ली मेट्रो में छात्रों को टिकट में 50 फीसदी की रियायत को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

सैफ अली खान पर हमले को लेकर भाजपा पर भड़के केजरीवाल, कहा- न लोग सुरक्षित न सीमाएं

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भोजपुरी भाषा में नया कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च

दिल्ली में निकली 'बिना दुल्हे की बारात', AAP ने CM चेहरे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुरू किया क्राउड फंडिंग कैंपेन

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि यदि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की बसों में महिलाओं की तरह छात्रों का भी सफर फ्री होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत की रियायत मिले इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उक्त घोषणाएं की इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार किसी भी हालत में नहीं आने वाली है. ऐसे में हम महिला सम्मान राशि 2100 रुपये दे रहे हैं तो भाजपा को बड़ी घोषणा करनी चाहिए . यह 2500 राशि बढ़ाकर उन्हें 10,000 कर देनी चाहिए.

"आप सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान शिक्षा पर" : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है क्योंकि पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे. ऐसे बहुत सारे बच्चे होते है, जिनके पास स्कूल कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं और उनकी शिक्षा छूट जाती है. हमारी सरकार बनने पर दिल्ली में स्टूडेंट को भी बस में सफर फ्री दिया जाएगा. अभी दिल्ली में महिलाओं को फ्री बस सफर मिलता है. इसके तहत छात्राओं को बस में सफर फ्री मिलता है लेकिन जो छात्र हैं उन्हें बस में फ्री सफर नहीं मिलता है.

दिल्ली की बसों में छात्रों का भी सफर होगा फ्री-केजरीवाल (ETV BHARAT)
"मेट्रो का सफर छात्रों के लिए करेंगे 50 प्रतिशत"
दिल्ली में बहुत से स्टूडेंट मेट्रो में सफर करते हैं क्योंकि मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी है और मेट्रो का किराया बहुत ज्यादा है इससे एक आम स्टूडेंट को मेट्रो के किराए का खर्च उठाना मुश्किल होता है. दिल्ली मेट्रो में केंद्र और राज्य सरकार का आधा-आधा हिस्सा है. नुकसान या मुनाफा होने पर भी आधा-आधा होता है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है कि मेट्रो के किराए में विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत की छूट देनी चाहिए. इसकी वजह से जो खर्च आएगा उसका वहन आधा केंद्र और आधा दिल्ली सरकार उठाएगी. यह जनहित का मामला है. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे बच्चों और युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इसे जरूर स्वीकार करेंगे. चुनाव खत्म होने के बाद हम बसों में स्टूडेंट का सफर फ्री कर देंगे और मेट्रो के अंदर किराए में 50 परसेंट की छूट देंगे.
"भाजपा ने सिर्फ पांच पूर्वांचल के लोगों को दिया टिकट"
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, उन्होंने सिर्फ पांच पूर्वांचल के प्रत्याशियों को टिकट दिया है जबकि आम आदमी पार्टी ने 12 ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया जो पूर्वांचल के हैं. अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है इसीलिए पूर्वांचल के कम लोगों को टिकट दिया. उन्होंने हाल ही में विधायक ऋतुराज झा को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा गाली देने कभी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है और इसका जवाब पूर्वांचल के लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को देंगे.
केजरीवाल बोले- भाजपा की नहीं बन रही सरकार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास ना तो कोई विजन है और ना ही उनके पास कोई सीएम चेहरा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन रही है. सरकार आम आदमी पार्टी की बन रही है तो महिलाओं को 2500 रुपये ही क्यों देना. सरकार ही नहीं बन रही है तो कुछ भी बोल दो. सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है कि आयुष्मान भारत योजना सबसे बड़ा स्कैम है, जब केंद्र में सरकार बदलेगी और जांच होगी तब पता चलेगा कि उनमें से आयुष्मान भारत कितना बड़ा घोटाला है.

दिल्ली में कब होगी वोटिंग और काउंटिंग: दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

चुनाव से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़ें :

दिल्ली मेट्रो में छात्रों को टिकट में 50 फीसदी की रियायत को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

सैफ अली खान पर हमले को लेकर भाजपा पर भड़के केजरीवाल, कहा- न लोग सुरक्षित न सीमाएं

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भोजपुरी भाषा में नया कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च

दिल्ली में निकली 'बिना दुल्हे की बारात', AAP ने CM चेहरे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुरू किया क्राउड फंडिंग कैंपेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.