नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख के दिन बस गिनती के रह गए हैं. ऐसे में अलग-अलग पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज वेस्ट दिल्ली लोकसभा इलाके में आधा दर्जन जनसभा हुई. हरी नगर स्थित घंटाघर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश में शिक्षा, किसानों की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई पर बात करनी चाहिए. लेकिन वह उलूल जुलूल बातें करके जनता का ध्यान भटका रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की 25 मई को अगर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करते हैं तो न सिर्फ दिल्ली में विकास की धारा को आगे बढ़ाया जाएगा, बल्कि हमे (केजरीवाल) दोबारा जेल भी नहीं जाना पड़ेगा.
- ये भी पढ़ें: कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय
इसके साथ, जेल में बीते दिनों की चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें शुगर की बीमारी दो दशक से अधिक समय से है. वह 20 साल से इंसुलिन ले रहे हैं लेकिन पता नहीं किस मानसा से सरकार के दबाव में उन्हें जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा था. लोगों का दबाव और मीडिया की मदद से उन्हें इंसुलिन दिया जाने लगा. उन्होंने ये आशंका भी जताई कि अब केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को जेल भेजा जा सकता है. उस कड़ी में राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नंबर है. चुनावी सभा के दौरान सीएम केजरीवाल के साथ गाड़ी पर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी महाबल मिश्रा भी थे.