ETV Bharat / state

केजरीवाल को मिले नोटिस पर गोपाल राय बोले- कानून में विश्वास है तो फैसले का इंतजार करे BJP

ED summons in DJB case: आम आदमी पार्टी ने ईडी के नोटिस को गैरकानूनी बताया है. अरविंद केजरीवाल को मिले समन पर आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया है और समन को बीजेपी की तानाशाही बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से फिर से समन भेजे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ईडी के समन को बीजेपी की तानाशाही बताया है. कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार ही करना चाहती है तो नोटिस की क्या जरूरत है. बिना नोटिस के भाजपा उनको गिरफ्तार कर ले. यदि भाजपा को कानून में विश्वास है तो कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.

'इलेक्टोरल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटला': इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर चंदा इकट्ठा किया है, इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भारत के इतिहास में सबसे बड़ी लूट की है. भाजपा ने गुंडागर्दी कर इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हफ्ता वसूला है. कोर्ट में एसबीआई ने कहा था कि हम इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव के बाद दे पाएंगे. इसके लिए बहुत समय चाहिए. कोर्ट सख्त हुआ तो एसबीआई की एक ब्रांच बाहर निकल आई और इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक की.

'एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा': गोपाल राय ने कहा कि भाजपा का जितना काला चिट्ठा है शायद भारत के इतिहास में एजेंसियों का दुरुपयोग करके पैसा बनाकर कितनी बड़ी लूट और हफ्ता वसूली आज तक किसी ने नहीं किया होगा. इसका काला चिट्ठा देश के सामने आ रहा है. अभी और पूरी तरह सामने आएगा. इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने वसूली का धंधा किया है. सारे गलत हथकंडे अपना करके पूरे देश में वसूली की गई है. इसका हिसाब देश की जनता करेगी. भाजपा नेताओं को बंद करवा सकती है, लेकिन जनता को नहीं, वे जवाब मांगेंगे.

'ईडी की नोटिस गैर कानूनी': मंत्री राय ने कहा कि ईडी बार-बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेज रही थी. हम इस नोटिस को गैर कानूनी बता रहे हैं और नोटिस को गैर कानूनी बता रही है. खुद ईडी इस संबंध में कोर्ट गई जहां से अरविंद केजरीवाल को राहत मिली. ईडी ने कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं किया. इससे पहले फिर से नोटिस भेज दिया. इसमें दिल्ली जल बोर्ड का एक और नया मामला जोड़ दिया है. मुझे लगता है कि यह भारतीय जनता पार्टी का खेल है. वहीं, सत्येंद्र जैन के मामले में कहा कि कोर्ट का जो फैसला आया है इसका अध्ययन किया जाएगा. इसके बाद लीगल एडवाइस लेकर पार्टी आगे कदम बढ़ाएगी.

पार्टी को खल रही स्टार प्रचारकों की कमी: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा संजय सिंह और पूर्व शिक्षा मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं. इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज पार्टी ही नहीं दिल्ली के लोगों को इन ईमानदार नेताओं की कमी खल रही है. दिल्ली के अंदर लोगों के काम करने की सजा आज आम आदमी पार्टी के नेताओं को मिली है. इसे दिल्ली के लोग अच्छी तरह देखा और समझ रहे हैं. लोग अभी तक असहाय थे कुछ कर नहीं पा रहे थे, लेकिन यह चुनाव एक मौका है लोग इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे.

यह भी पढ़ें- नौ महीने बाद फिर से जेल जाएंगे पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, पिछले साल इलाज के लिए मिली थी अंतरिम जमानत

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से फिर से समन भेजे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ईडी के समन को बीजेपी की तानाशाही बताया है. कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार ही करना चाहती है तो नोटिस की क्या जरूरत है. बिना नोटिस के भाजपा उनको गिरफ्तार कर ले. यदि भाजपा को कानून में विश्वास है तो कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.

'इलेक्टोरल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटला': इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर चंदा इकट्ठा किया है, इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भारत के इतिहास में सबसे बड़ी लूट की है. भाजपा ने गुंडागर्दी कर इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हफ्ता वसूला है. कोर्ट में एसबीआई ने कहा था कि हम इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव के बाद दे पाएंगे. इसके लिए बहुत समय चाहिए. कोर्ट सख्त हुआ तो एसबीआई की एक ब्रांच बाहर निकल आई और इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक की.

'एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा': गोपाल राय ने कहा कि भाजपा का जितना काला चिट्ठा है शायद भारत के इतिहास में एजेंसियों का दुरुपयोग करके पैसा बनाकर कितनी बड़ी लूट और हफ्ता वसूली आज तक किसी ने नहीं किया होगा. इसका काला चिट्ठा देश के सामने आ रहा है. अभी और पूरी तरह सामने आएगा. इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने वसूली का धंधा किया है. सारे गलत हथकंडे अपना करके पूरे देश में वसूली की गई है. इसका हिसाब देश की जनता करेगी. भाजपा नेताओं को बंद करवा सकती है, लेकिन जनता को नहीं, वे जवाब मांगेंगे.

'ईडी की नोटिस गैर कानूनी': मंत्री राय ने कहा कि ईडी बार-बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेज रही थी. हम इस नोटिस को गैर कानूनी बता रहे हैं और नोटिस को गैर कानूनी बता रही है. खुद ईडी इस संबंध में कोर्ट गई जहां से अरविंद केजरीवाल को राहत मिली. ईडी ने कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं किया. इससे पहले फिर से नोटिस भेज दिया. इसमें दिल्ली जल बोर्ड का एक और नया मामला जोड़ दिया है. मुझे लगता है कि यह भारतीय जनता पार्टी का खेल है. वहीं, सत्येंद्र जैन के मामले में कहा कि कोर्ट का जो फैसला आया है इसका अध्ययन किया जाएगा. इसके बाद लीगल एडवाइस लेकर पार्टी आगे कदम बढ़ाएगी.

पार्टी को खल रही स्टार प्रचारकों की कमी: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा संजय सिंह और पूर्व शिक्षा मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं. इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज पार्टी ही नहीं दिल्ली के लोगों को इन ईमानदार नेताओं की कमी खल रही है. दिल्ली के अंदर लोगों के काम करने की सजा आज आम आदमी पार्टी के नेताओं को मिली है. इसे दिल्ली के लोग अच्छी तरह देखा और समझ रहे हैं. लोग अभी तक असहाय थे कुछ कर नहीं पा रहे थे, लेकिन यह चुनाव एक मौका है लोग इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे.

यह भी पढ़ें- नौ महीने बाद फिर से जेल जाएंगे पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, पिछले साल इलाज के लिए मिली थी अंतरिम जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.