ETV Bharat / state

'केजरीवाल को बर्खास्त करें उप-राज्यपाल या फिर दिल्ली में लगे राष्ट्रपति शासन' - सुशील मोदी - Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले के आरोप में ED ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने अबतक मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया है. यह मामला तूल पकड़ने लगा है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अरविंद केजरीवाल को तुरंत बर्खास्त किये जाने या फिर राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की है. पढ़ें, विस्तार से.

केजरीवाल
केजरीवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 10:01 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देने पर अड़े दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए या फिर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि किसी मामले में गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद सामान्य सरकारी कर्मचारी को भी निलंबित कर दिया जाता है. बता दें कि 21 मार्च को ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.

"अरविंद केजरीवाल हर स्तर पर कानून की अवहेलना करते हुए गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी मुख्यमंत्री-पद पर हैं और जेल से सरकार चलाने का दुस्साहस कर रहे हैं."- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

लालू ने भी दिया था इस्तीफाः सुशील मोदी ने कहा कि 1990 के दशक में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को भी पद से इस्तीफा देकर चारा घोटाला के कारण जेल जाना पड़ा था, जबकि वो नैतिक के आधार पर त्याग पत्र देने को तैयार नहीं थे. फिर भी उन्होंने गिरफ्तार होने से पहले इस्तीफा दिया और पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनवाया था. सुशील मोदी ने कहा कि नैतिकता का मजाक उड़ाते हुए लालू प्रसाद ने तब पलट कर पूछा था- "मोरल ग्राउंड क्या होता है? फुटबॉल ग्राउंड और क्रिकेट ग्राउंड तो सुना है."

इंडिया गठबंधन से पूछे सवालः सुशील मोदी ने कहा कि केजरीवाल भी अपनी पत्नी या किसी अन्य विश्वासपात्र को मुख्यमंत्री पद सौंप सकते हैं. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उप-राज्यपाल उन्हें बर्खास्त करें. सुशील मोदी ने कहा जो इंडिया गठबंधन बात-बात में संविधान और लोकतंत्र की दुहाई देता है, उसके नेता बतायें कि केजरीवाल का आचरण लोकतंत्र को मजबूत कर रहा है या उसका उपहास कर रहा है.

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल का दिल्ली के सीएम पद पर बना रहना कितना संवैधानिक? - Opinion Over Arvind Kejriwal

इसे भी पढ़ेंः गिरफ्तारी की भनक लगते ही लालू यादव ने CM पद से दिया था इस्तीफा, पहले राबड़ी देवी को कुर्सी पर बिठाए, फिर गए जेल - Lalu Yadav

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देने पर अड़े दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए या फिर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि किसी मामले में गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद सामान्य सरकारी कर्मचारी को भी निलंबित कर दिया जाता है. बता दें कि 21 मार्च को ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.

"अरविंद केजरीवाल हर स्तर पर कानून की अवहेलना करते हुए गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी मुख्यमंत्री-पद पर हैं और जेल से सरकार चलाने का दुस्साहस कर रहे हैं."- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

लालू ने भी दिया था इस्तीफाः सुशील मोदी ने कहा कि 1990 के दशक में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को भी पद से इस्तीफा देकर चारा घोटाला के कारण जेल जाना पड़ा था, जबकि वो नैतिक के आधार पर त्याग पत्र देने को तैयार नहीं थे. फिर भी उन्होंने गिरफ्तार होने से पहले इस्तीफा दिया और पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनवाया था. सुशील मोदी ने कहा कि नैतिकता का मजाक उड़ाते हुए लालू प्रसाद ने तब पलट कर पूछा था- "मोरल ग्राउंड क्या होता है? फुटबॉल ग्राउंड और क्रिकेट ग्राउंड तो सुना है."

इंडिया गठबंधन से पूछे सवालः सुशील मोदी ने कहा कि केजरीवाल भी अपनी पत्नी या किसी अन्य विश्वासपात्र को मुख्यमंत्री पद सौंप सकते हैं. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उप-राज्यपाल उन्हें बर्खास्त करें. सुशील मोदी ने कहा जो इंडिया गठबंधन बात-बात में संविधान और लोकतंत्र की दुहाई देता है, उसके नेता बतायें कि केजरीवाल का आचरण लोकतंत्र को मजबूत कर रहा है या उसका उपहास कर रहा है.

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल का दिल्ली के सीएम पद पर बना रहना कितना संवैधानिक? - Opinion Over Arvind Kejriwal

इसे भी पढ़ेंः गिरफ्तारी की भनक लगते ही लालू यादव ने CM पद से दिया था इस्तीफा, पहले राबड़ी देवी को कुर्सी पर बिठाए, फिर गए जेल - Lalu Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.