नई दिल्ली: दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल से निकलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. उनके प्रचार से AAP कार्यकर्ता और समर्थकों के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेताओं की भी खुशी का ठिकाना नहीं है.
जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल लगातार रोड शो कर रहे हैं. अब तक वह चार रोड शो कर चुके हैं. ये सभी रोड शो आप पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतारे गए कैंडिडेट के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए किए गए हैं. इन चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. दरअसल, दिल्ली की 7 सीटों में से चार सीट पर आम आदमी पार्टी और 3 पर कांग्रेस पार्टी अपने-अपने चुनाव चिह्न पर लड़ रहे हैं. हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट और पंजाब की 13 सीटों पर AAP लड़ रही है.
इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता भी इंतजार में हैं कि सीएम केजरीवाल का रोड शो 3 सीटों पर जल्द से जल्द कराया जाए. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार, उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से डॉ उदित राज और चांदनी चौक सीट से जयप्रकाश अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि, सीएम केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान आम आदमी पार्टी के तमाम सीनियर नेता कांग्रेस कैंडिडेट के साथ लगातार मीटिंग्स करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें : अगर आप 25 मई को AAP को चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा, रोड शो में बोले केजरीवाल
वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट का कहना है कि सीएम केजरीवाल के रोड शो और जनसभाएं करने से न केवल 'इंडिया गठबंधन' मजबूत होगा, बल्कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी प्रचार-प्रसार को लेकर और उत्साह बढ़ेगा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से अपने-अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई है. हालांकि, अभी तक दोनों पार्टियों की ओर से दिल्ली में किसी बड़ी रैली या जनसभा के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है.
इसके अलावा तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. वहीं, जेल से पहले से जमानत पर बाहर आकर चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह स्टार प्रचारकों की टॉप 5 नामों में शामिल हैं. बता दें, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होने वाले हैं, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : मीटिंग में केजरीवाल बोले- 'मैं जेल में था, सरकार गिराने की कोशिश हुई, आप एकजुटे रहे' भावुक हुए विधायक