नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और शीश नवाया. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप नेता मनीष सिसोदिया भी साथ रहे. अरविंद केजरीवाल करीब 12:15 बजे हनुमान मंदिर पहुंचे. इसेस पहले शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी, जिसके बाद शाम करीब 6:30 बजे वह तिहाड़ जेल से निकले. इसके बाद वह अपने सरकारी आवास और फिर पार्टी ऑफिस पहुंचे, जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
.#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal along with his wife Sunita Kejriwal, former Deputy CM Manish Sisodia and AAP MP Sanjay Singh offer prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
— ANI (@ANI) September 14, 2024
Arvind Kejriwal was released from Tihar jail yesterday after the Supreme Court granted him bail in… pic.twitter.com/aZbB9L6XYi
हनुमान मंदिर जाने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा था, "दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा." वह करीब 5 महीने बाद जेल से बाहर आए है, जिससे पार्टी के नेताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इससे पहले भी देखा गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल कोई भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शीश नवाने जाते हैं.
हर-हर महादेव🕉️#Kejriwal_is_back pic.twitter.com/rHJVnzJk5a
— AAP (@AamAadmiParty) September 14, 2024
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's visit to the Hanuman Temple, Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, " the people of delhi gave a grand welcome to the cm yesterday. he is going to visit the hanuman temple of the connaught place to seek blessings. he will visit the… pic.twitter.com/ucFEvBG6dk
— ANI (@ANI) September 14, 2024
यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आए केजरीवाल, बोले- सच्चा और ईमानदार था इसलिए भगवान ने साथ दिया
राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ते रहेंगे: शुक्रवार को जेल से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि, "मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए प्रार्थना की. आप बारिश का सामना करते हुए यहां आए हैं. उन्होंने मेरा मनोबल तोड़ने के लिए मुझे जेल में डाला, लेकिन मेरा मनोबल पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा है. जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती. देश को कमजोर करने वाली राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ते रहेंगे."
यह भी पढ़ें- शराब घोटालाः बैक टू बैक बेल, 5 दिन में CM केजरीवाल सहित 5 आरोपियों को जमानत, जानें क्या है आरोप