ETV Bharat / state

दिल्ली में 'नारों पर पलटवार', अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा, जिसका डर था, वही हुआ! जानिए - ARVIND KEJRIWAL ON BJP SLOGAN

-'अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे' नारे पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को घेरा

'अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे' नारे पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा
'अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे' नारे पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी किए गए नारे "अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे" पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा; ''आज बीजेपी ने नारा दिया है- बदल के रहेंगे. हमें जिसका डर था, वही हुआ. मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे. आज भाजपा ने अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे.''

केजरीवाल ने लिखा; '' 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे-लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी और हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे. महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे और सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा. इसलिए दिल्ली की जनता से अपील है कि इस बार बहुत सोच समझकर वोट देना. भाजपा ने अपनी मंशा साफ़ कर दी है.''

'अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे' नारे पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा
'अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे' नारे पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा (KEJRIWAL TWEET)

केजरीवाल ने उपलब्धियां गिनाईं: केजरीवाल का कहना है कि पहले दिल्ली में बिजली के लंबे-लंबे पावर कट लगते थे, लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है. पहले दिल्ली में हर महीने हजारों रुपए के बिजली के बिल आया करते थे, लेकिन अब बहुत सारे लोगों के जीरो बिल आते हैं और बाकी लोगों को बहुत सस्ती बिजली मिलती है. दिल्ली में शिक्षा में काफी सुधार हुआ है. सरकारी स्कूल बहुत अच्छे कर दिए हैं. अब मिडल क्लास भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं. सरकारी अस्पतालों की स्थिति में भी काफी सुधार किया है. पूरी दिल्ली में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बनाया है. सरकारी अस्पतालों सबका इलाज मुफ्त है. आज दिल्ली के लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलता है.

दिल्ली में 'नारों पर पलटवार' जारी
दिल्ली में 'नारों पर पलटवार' जारी (MANOJ TIWARI X)

मुफ्त सुविधाओं को बंद कर देगी भाजपा: अरविंद केजरीवाल का कहना है कि भाजपा AAP सरकार द्वारा किए जा रहे उन सभी कामों को रोकने के लिए हर तरह का षडयंत्र करती रही है. दिल्ली की जनता को मिल रही मुफ्त बिजली को रोकने का कई बार प्रयास किया, लेकिन इनके षड्यंत्रों को हर बार नाकाम किया. अब आज तो इन लोगों ने खुद ही आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि सबकुछ बदल देंगे. इनके कहने का साफ मतलब यही है कि दिल्ली की जनता ने गलती से भी इनको वोट दे दिया और ये सरकार में आ गए तो सबसे पहले ये लोग आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जनता को मिल रही मुफ्त सुविधाओं को बंद करेंगे. इसलिए दिल्ली की जनता को बहुत ही सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए. जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है, उसे जारी रखने के आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी किए गए नारे "अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे" पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा; ''आज बीजेपी ने नारा दिया है- बदल के रहेंगे. हमें जिसका डर था, वही हुआ. मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे. आज भाजपा ने अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे.''

केजरीवाल ने लिखा; '' 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे-लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी और हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे. महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे और सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा. इसलिए दिल्ली की जनता से अपील है कि इस बार बहुत सोच समझकर वोट देना. भाजपा ने अपनी मंशा साफ़ कर दी है.''

'अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे' नारे पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा
'अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे' नारे पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा (KEJRIWAL TWEET)

केजरीवाल ने उपलब्धियां गिनाईं: केजरीवाल का कहना है कि पहले दिल्ली में बिजली के लंबे-लंबे पावर कट लगते थे, लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है. पहले दिल्ली में हर महीने हजारों रुपए के बिजली के बिल आया करते थे, लेकिन अब बहुत सारे लोगों के जीरो बिल आते हैं और बाकी लोगों को बहुत सस्ती बिजली मिलती है. दिल्ली में शिक्षा में काफी सुधार हुआ है. सरकारी स्कूल बहुत अच्छे कर दिए हैं. अब मिडल क्लास भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं. सरकारी अस्पतालों की स्थिति में भी काफी सुधार किया है. पूरी दिल्ली में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बनाया है. सरकारी अस्पतालों सबका इलाज मुफ्त है. आज दिल्ली के लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलता है.

दिल्ली में 'नारों पर पलटवार' जारी
दिल्ली में 'नारों पर पलटवार' जारी (MANOJ TIWARI X)

मुफ्त सुविधाओं को बंद कर देगी भाजपा: अरविंद केजरीवाल का कहना है कि भाजपा AAP सरकार द्वारा किए जा रहे उन सभी कामों को रोकने के लिए हर तरह का षडयंत्र करती रही है. दिल्ली की जनता को मिल रही मुफ्त बिजली को रोकने का कई बार प्रयास किया, लेकिन इनके षड्यंत्रों को हर बार नाकाम किया. अब आज तो इन लोगों ने खुद ही आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि सबकुछ बदल देंगे. इनके कहने का साफ मतलब यही है कि दिल्ली की जनता ने गलती से भी इनको वोट दे दिया और ये सरकार में आ गए तो सबसे पहले ये लोग आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जनता को मिल रही मुफ्त सुविधाओं को बंद करेंगे. इसलिए दिल्ली की जनता को बहुत ही सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए. जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है, उसे जारी रखने के आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 7, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.