नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के छह अलग-अलग इलाकों में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थी. जनसभा में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को वोट देने की अपील की. गांधीनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद केजरीवाल शाहदरा के भोलानाथ नगर पहुंचे, जिसके बाद वह पटपड़गंज के शशि गार्डन गए.
फिर वे कोंडली में जनसभा को संबोधित के बाद त्रिलोकपुरी और अंत में सनलाइट कॉलोनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कोशिश करी थी कि मैं जेल में रहूं, लेकिन बजरंगबली के आशीर्वाद से वह जेल से बाहर आ गए. प्रधानमंत्री दिल्ली के काम को रोकना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया था. मेरा कसूर है मैंने आपके बच्चों की अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया, अच्छा अस्पताल बना दिया, बिजली सस्ती कर दी और मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया.
यह भी पढ़ें- मंत्री आतिशी का बड़ा आरोप, 'केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही बीजेपी, 'दिल्ली मेट्रो में खुलेआम लिखी गईं धमकियां'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली वालों की दवाइयां फ्री कर दी, लेकिन उन्होंने जेल में मेरी दवाइयां बंद कर दी. इंसुलिन की इंजेक्शन नहीं दी गई. दिल्ली वालों की कोई योजना बंद नहीं होगी और महिलाओं को एक हजार रुपए भी मिलेंगे. चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और दिल्ली को पूर्ण का दर्जा मिलेगा. साथ ही दिल्ली की कानून व्यवस्था भी ठीक होगी. इस मौके पर सुनीता केजरीवाल ने भी लोगों को अरविंद केजरीवाल के समर्थन के लिए धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल को मारने की साजिश के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, सिरसा ने कहा- हर चुनाव से पहले का यही ड्रामा है