ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तेजी से बनेंगे पीएम आवास, कांग्रेस को अंदरुनी लड़ाई सुलझाने की जरुरत : अरुण साव - Claim to build PM awas - CLAIM TO BUILD PM AWAS

Arun Sao attacks on Congress छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पीएम आवास और कांग्रेस के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.अरुण साव की माने तो पीएम आवास का काम तेज गति से होगा.

Arun Sao attacks on Congress
छत्तीसगढ़ में तेजी से बनेंगे पीएम आवास (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 7:56 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में पीएम आवास का काम तेज गति से शुरु होगा. ये कहना है डिप्टी सीएम अरुण साव का.अरुण साव के मुताबिक पीएम आवास के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है.पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पीएम आवास को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए.जिसके कारण लाखों लोगों को पक्के मकान से वंचित होना पड़ा था.

छत्तीसगढ़ में तेजी से बनेंगे पीएम आवास (ETV Bharat Chhattisgarh)

जो मकान स्वीकृत वो तेजी से बनेंगे : डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जो मकान शहर में स्वीकृत हुए हैं वो तेजी से बनेंगे.जनता को आने वाले दिनों में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

'' राजनांदगांव शहर में जो पूर्व में पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं,वह लगातार बनाए जा रहे हैं.वहीं नए पीएम आवास की स्वीकृति देने की तैयारी की जा रही है.इसके लिए हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है.'' अरुण साव,डिप्टी साव

पहले कांग्रेस मिटाए अंदरुनी झगड़ा : वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भी अरुण साव ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सस्पेंड वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर जो झगड़ा हैं प्रदेश अध्यक्ष पहले उन्हें मिटा लें.

पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में भूमि पूजन कार्यक्रम : इससे पहले उपमुख्यमंत्री अरुण साव,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय ने 13 करोड़ 81 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

राजनांदगांव का मिलकर करेंगे विकास : इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हमने कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया है. लगातार शहरों के विकास के लिए हम काम कर रहे हैं. हमारे नगरीय निकाय स्वच्छ बने सुंदर बने और सुविधा पूर्ण बने इसके लिए लगातार योजनाएं बनाई जा रही हैं. राजनांदगांव का विकास योजनाबद्ध तरीके से सुव्यस्थित रूप से हो इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे.

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में पीएम आवास का काम तेज गति से शुरु होगा. ये कहना है डिप्टी सीएम अरुण साव का.अरुण साव के मुताबिक पीएम आवास के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है.पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पीएम आवास को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए.जिसके कारण लाखों लोगों को पक्के मकान से वंचित होना पड़ा था.

छत्तीसगढ़ में तेजी से बनेंगे पीएम आवास (ETV Bharat Chhattisgarh)

जो मकान स्वीकृत वो तेजी से बनेंगे : डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जो मकान शहर में स्वीकृत हुए हैं वो तेजी से बनेंगे.जनता को आने वाले दिनों में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

'' राजनांदगांव शहर में जो पूर्व में पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं,वह लगातार बनाए जा रहे हैं.वहीं नए पीएम आवास की स्वीकृति देने की तैयारी की जा रही है.इसके लिए हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है.'' अरुण साव,डिप्टी साव

पहले कांग्रेस मिटाए अंदरुनी झगड़ा : वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भी अरुण साव ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सस्पेंड वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर जो झगड़ा हैं प्रदेश अध्यक्ष पहले उन्हें मिटा लें.

पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में भूमि पूजन कार्यक्रम : इससे पहले उपमुख्यमंत्री अरुण साव,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय ने 13 करोड़ 81 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

राजनांदगांव का मिलकर करेंगे विकास : इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हमने कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया है. लगातार शहरों के विकास के लिए हम काम कर रहे हैं. हमारे नगरीय निकाय स्वच्छ बने सुंदर बने और सुविधा पूर्ण बने इसके लिए लगातार योजनाएं बनाई जा रही हैं. राजनांदगांव का विकास योजनाबद्ध तरीके से सुव्यस्थित रूप से हो इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे.

Last Updated : Jul 20, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.