दुर्ग : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को ओबीसी जाति का ना होने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.अरुण साव ने कहा कि जिस पार्टी ने भारत में 75 साल तक राज किया.इस दौरान जनता पर अन्याय किया.आज उन्हीं के वंशज न्याय की यात्रा निकाल रहे हैं.देश की जनता ने ये तय कर लिया है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.इसके लिए छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट जीतकर देना है. न्याय यात्रा का लाभ कांग्रेस पार्टी को नहीं मिलने वाला है.
ओबीसी के बयान पर जनता देगी जवाब : अरुण साव ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ओबीसी कैटेगरी का नहीं बताया है.ऐसे में हम उनके बयान का क्या जवाब देंगे.जवाब तो जनता और ओबीसी समाज के लोग देने वाले हैं.जिनका राहुल गांधी ने अपमान किया है.
युवक युवती परिचय सम्मेलन में की शिरकत : इससे पहले छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव दुर्ग जिले के अग्रसेन भवन में आयोजित अग्रवाल समाज के सदभावना सर्व वैश्य परिचय सम्मेलन में शामिल हुए. समाज के लोगों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव का भव्य स्वागत किया. समाज ने पगड़ी पहनाकर अरुण साव का सम्मान किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन यह बताता है कि अग्रवाल समाज एक विकसित समाज है.
वैश्य समाज को दी शुभकामनाएं : आज के दौर में किसी के पास समय नहीं है और हर एक को जल्दी है. यह युवक-युवती परिचय सम्मेलन इसी का परिचायक है. इसी का एक स्वरूप है. जहां पर सब इकट्ठा होकर, एक दूसरे को जान सके और समय की भी बचत हो सके.इस अवसर पर अरुण साव ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.