जैसलमेर : पर्यटन नगरी जैसलमेर घूमने आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को यहां की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व दर्शनीय स्थलों सहित अन्य विषयों की सही व सटीक जानकारी देने वाले गाइड्स की मंगलवार को अहम बैठक हुई. वहीं, इस बैठक में जैसलमेर गाइड एसोसिएशन के चुनाव कराए गए, जिसमें सर्व सम्मति से वरिष्ठ गाइड अरुण पुरोहित को जैसलमेर गाइड एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया. बैठक में शामिल हुए करीब एक दर्जन से अधिक टूरिस्ट गाइड्स ने गाइड व युवा नेता अरुण पुरोहित को एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित किया है. इसके बाद एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुरोहित को बधाई दी व उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया.
साथ ही आशा जताई कि अध्यक्ष का दायित्व सम्भालने के बाद पुरोहित जैसलमेर जिले के सभी टूरिस्ट गाइडों को गाइडिंग के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं व सुझावों को जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग के साथ ही राज्य सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. साथ ही टूरिस्ट गाइड्स की समस्याओं का जल्द से जल्द उचित समाधान करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें - रेत के धोरों के बीच प्रसिद्ध गड़ीसर सरोवर का छलका सौंदर्य, चली पानी की चादर - Gadisar Lake
पुरोहित के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद जैसलमेर भाजपा संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व अन्य संगठनों के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी. वहीं, नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने एसोसिएशन की बैठक के दौरान सभी टूरिस्ट गाइड्स को यह भरोसा दिलाया कि वे टूरिस्ट गाइड्स की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे.
साथ ही उन्होंने सभी गाइड्स से जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों को जैसलमेर के खानपान, ऐतिहासिक इमारतों, पहनावे सहित विभिन्न जानकारियां सही व सटीक देने की बात कही. ताकि पर्यटक जैसलमेर को बारीकी से जान सके और उन्हें जैसलमेर के बारे में सही जानकारी मिल सके.