चंडीगढ़: जिले में 14वें चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेला 2024 का रविवार को समापन हुआ. मेले में अलग-अलग राज्यों के कालाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आए. मेले में कई राज्यों से आए दुकानदारों ने अपना-अपना स्टॉल भी लगाया था. स्टॉल मालिकों को भी मेले में अच्छा खासा मुनाफा हुआ. मेले से लौटते समय लोगों के चेहरे खिले नजर आए.
मेले में आने के लिए सड़क पर दिखी भीड़: चंडीगढ़ मेले का आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र(एनजेडसीसी) और चंडीगढ़ प्रशासन ने किया था. चंडीगढ़ के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लाखों कलाप्रेमी मेले में सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हुए. मेले के अंतिम दिन रविवार की शाम बॉलीवुड सिंगर अमित कुमार ने शमां बांधा. उन्होंने अपने हिट गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मेले के अंतिम दिन कलाग्राम की ओर जाती हर सड़क लोगों से भरी थी. गाड़ियों की लंबी कतारें बता रही थीं कि मेले में अंतिम दिन पहुंचने का मौका कोई गंवाना नहीं चाहता.
![Chandigarh National Crafts Mela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-12-2024/23072642_22.jpg)
मेले के अंतिम दिन उमड़ी भीड़: अलग-अलग प्रदेशों से अपनी कला और संस्कृति को लेकर आए दुकानदार भी अपनी कमाई से खुश दिखे. जिन दुकानदारों ने मेले में स्टॉल लगाया था. वे काफी उत्साहित नजर आए. चंडीगढ़ क्राफ्ट मेले में उनका अधिकतर सामान लोगों ने खरीदा और तारीफ भी की. इस बार भी लोगों में मेले को लेकर क्रेज दिखा. लोगों ने मेला काफी एन्जॉय किया.
![CHANDIGARH NATIONAL CRAFTS FAIR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-12-2024/23072642_t.jpg)
अमित कुमार के गीतों पर झूमे दर्शक: चंडीगढ़ क्राफ्ट मेले के अंतिम दिन सुबह से शाम तक कार्यक्रम आयोजित होते रहे. कोई ढोल की धुन पर नाच रहा था, तो कोई ऊंट की सवारी करने में मस्त था. अलग-अलग प्रदेशों के कलाकारों को भी अपनी प्रस्तुति पर लोगों का अभिवादन मिलता रहा. इस दौरान खाने के स्टॉल पर भी लोग अलग-अलग राज्यों के खाने का लुत्फ उठाते नजर आए. इंडियन फूड के साथ ही यहां सिक्किम के चाइनीज फूड भी चखते लोग नजर आए. वहीं, शाम को मशहूर गायक अमित कुमार के गीतों ने न सिर्फ लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया बल्कि मेले के अंतिम दिन को और भी यादगार बना दिया.
ये भी पढ़ें:सीआईआई चंडीगढ़ मेला 2024: अलग-अलग संस्कृति और कला की लगाई गई प्रदर्शनी